समाचार 01 फ़ोटो 01

फर्जी इकरारनामा बनाकर हड़पी भूमि, नकली दस्तावेज़, फर्जी गवाह व कब्जे की कहानी, प्रशासन मौन

*तीन मंजिला इमारत बनाकर किराये पर देकर कमा रहा हैं रुपया*

अनूपपुर

जिला अनूपपुर के जैतहरी क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शातिर व्यक्ति नंदलाल सोनी ने फर्जी इकरारनामा तैयार कर बेशकीमती जमीन हड़पने की साजिश रच डाली। यह विवाद खसरा नंबर 547 की भूमि से जुड़ा है, जो न तो किसी की वसीयत में दर्ज है और न ही उसका कोई उत्तराधिकारी मौजूद है। फिर भी नंदलाल ने न केवल इस भूमि पर कब्जा कर लिया, बल्कि दो और तीन मंजिला इमारत भी बनवा दी और उसे किराए पर देकर अवैध रूप से कमाई भी कर रहा है।

मामले की शुरुआत 16 मार्च 2019 को तैयार किए गए एक कथित भूमि विक्रय इकरारनामा से होती है, जिसमें प्रथम पक्ष के रूप में एक वृद्ध रामनाथ पिता स्व. बजरंगी, निवासी पेण्ड्रा रोड, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) को दर्शाया गया है। लेकिन मजे की बात यह है कि उक्त व्यक्ति के स्थानीय होने का कोई वैध प्रमाण नहीं है। न तो उसका पता प्रमाणित है, न ही कोई पहचान पत्र, और न ही यह साबित हो सका कि वह उस दिन जैतहरी में मौजूद था या नहीं। इतना ही नहीं, नंदलाल ने इस फर्जी दस्तावेज़ में दो गवाहों के हस्ताक्षर भी करवा लिए जिनमें से एक अरुण गुप्ता और दूसरा अजय खटवानी बताए गए हैं। बाद में जब इनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें इस इकरारनामे की कोई जानकारी नहीं है, न ही उन्होंने जानबूझकर किसी विक्रय में गवाही दी है। इससे स्पष्ट होता है कि यह इकरारनामा पूरी तरह से कूट रचित व अवैध है। 

इसके बावजूद नंदलाल सोनी ने उक्त भूमि पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया और बगैर किसी पंजीयन (रजिस्ट्री) के दो से तीन मंजिला मकान खड़ा कर लिया, जिसे वह अब किराए पर देकर आर्थिक लाभ उठा रहा है। यह पूरा मामला न केवल जमीन कब्जा करने का है, बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था पर सवालिया निशान भी खड़े करता है।

क्या रजिस्ट्री विभाग और नगर पंचायत को इसकी जानकारी नहीं है।बिना वैध दस्तावेज़ के बिजली, पानी और अन्य सुविधाएं कैसे स्वीकृत हुईं। क्या प्रशासन इस जालसाजी पर कोई सख्त कदम उठाएगा या नंदलाल जैसे लोग यूं ही सालों तक सरकारी जमीनों पर कब्जा कर पैसा कमाते रहेंगे। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही, इस जमीन को शासन के नाम पर पुनः दर्ज कर अवैध निर्माण गिराया जाए। यदि अब भी शासन-प्रशासन ने आंखें मूंदी रखीं, तो ऐसे मामलों की बाढ़ आ जाएगी, और भू-माफियाओं को खुली छूट मिल जाएगी।

समाचार 02 फ़ोटो 02

सावन के पहले सोमवार को आस्था का उमड़ा जन सैलाब, कांवरियों ने जलेश्वर महादेव व 11 रुद्र महादेव का किया जलाभिषेक

अनूपपुर

श्रावण मास के पवित्र पहले सोमवार के अवसर पर अमरकंटक धाम में अद्भुत धार्मिक उत्साह और भक्ति का दृश्य देखने को मिला। इस विशेष अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं और कांवरियों ने गंगा-जमुनी संस्कृति की झलक दिखाते हुए मां नर्मदा के तट रामघाट पर पवित्र स्नान किया और फिर कांवड़ में जल भरकर लगभग 8 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए पावन जलेश्वर महादेव एवं नर्मदा मंदिर परिसर स्थित 11 रुद्र महादेव में जलाभिषेक किया। भोर से ही अमरकंटक की वादियां "बोल बम", "हर हर महादेव" और "बम बम भोले" के गगनभेदी जयघोष से गूंज उठीं। कांवर यात्रियों ने प्रातः 4 बजे से ही मां नर्मदा में डुबकी लगाकर स्नान करना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने नर्मदा उद्गम कुंड से पवित्र जल भरकर कांवड़ में रखकर, नंगे पांव अथवा पारंपरिक वेशभूषा में जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ना शुरू किया। पूरे मार्ग में भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था, छोटे बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं सभी भक्ति रस में डूबे नजर आए।

दिनभर यह आस्था यात्रा चलती रही। भक्तों ने जलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पहुंचकर शिवलिंग पर जल चढ़ाया, फूल, बेलपत्र, धतूरा, आक के पुष्प आदि अर्पित कर विधिवत पूजन-अर्चन किया। मान्यता है कि श्रावण सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। एक अनुमान के अनुसार लगभग 30 हजार श्रद्धालुओं ने जलेश्वर महादेव और 11 रुद्र महादेव में दर्शन-पूजन किया। इस अवसर पर अमरकंटक के प्रमुख मार्गों और मंदिर परिसरों में रंग-बिरंगी कांवड़ और भक्तों की भीड़ के कारण मेले जैसा वातावरण बन गया था।

श्रद्धालुओं का उत्साह केवल स्थानीय क्षेत्र तक सीमित नहीं रहा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा, पंडरिया, कुकदुर, पाडांतराई, लोरमी, मुंगेली, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, राजेंद्र ग्राम, अनूपपुर, बुढार, धनपुरी, डिंडोरी सहित आसपास के कई जिलों से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। श्रद्धालुओं ने कहा कि अमरकंटक में सावन सोमवार पर भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर जलाभिषेक करना अत्यंत पुण्यकारी और आत्मिक शांति प्रदान करने वाला अनुभव है। नर्मदा मंदिर में भी सुबह से लेकर दोपहर तक लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। भक्तगण मातेश्वरी नर्मदा जी, अमरकंटक महादेव और माता पार्वती के दर्शन के लिए धैर्यपूर्वक अपनी बारी का इंतजार करते रहे। दोपहर बाद मंदिर के फिर से खुलने पर श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ गई।

समाचार 03 फ़ोटो 03

पी.आर.टी. महाविद्यालय में आयोजित हुआ सड़क सुरक्षा कार्यक्रम, 120 छात्र छात्राओं ने समझे यातायात के नियम

अनूपपुर

सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है , यातायात प्रभारी अनूपपुर द्वारा पी.आर.टी.महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित बच्चों को क्रमशः निम्न बिंदुओं जानकारी दी गई।थाना प्रभारी यातायात द्वारा बताया गया कि  सड़क दुर्घटना घटित होने के मुख्य कारण तेज गति से वाहन चलाना, शराब के नशे में वाहन चलाना, ब्रेकिंग डिस्टेंस( सुरक्षित दूरी) ना रखते हुए वाहन चलाना, गलत तरीके से आगे वाले वाहन को ओवरटेक करना, मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाना, निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी या माल का वहन कर वाहन चलाना, रोड पर लगे रोड साइन की अनदेखी करना, गलत तरीके से रोड क्रॉस करना, नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाना, पर्याप्त नींद लिए बिना अनिद्रा की स्थिति में वाहन चलाना , मालवाहकों  में सवारी करना है। वाहन  हमेशा निर्धारित एवं सुरक्षित गति में चलाएं, नशे की हालत  में वाहन ना चलाएं, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करें, रोड पर चलते समय आगे चल रहे वाहन से लगभग 10 से 15 मीटर की दूरी आवश्यक रूप से रखें, ओवरटेक करने से बचे अतिआवश्यक होने पर ही सावधानी रखते हुए दाहिने तरफ से ओवरटेक करे।

मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए वाहन ना चलाएं, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन चलाने के लिए ना दें, वाहन का समय-समय पर मेंटीनेंस करवाए, जिससे वाहन के ब्रेक फेल होने या टायर फटने से होने वाले एक्सीडेंट से बचा जा सके, अनिद्रा या थकान की स्थिति में वाहन चलाने से बचे, ग्रामीण सड़क मार्ग से मुख्य सड़क पर आते समय वाहन धीमा करें, आने जाने वाले वाहनों को देखकर ही मुख्य सड़क पर आए। वापस मुख्य सड़क से ग्रामीण मार्ग पर आते समय इंडिकेटर का उपयोग जरूर करें। रोड पर पैदल चलते समय आवश्यक सावधानी बरते।मालवाहक यान जैसे ट्रैक्टर ट्रॉली, पिकअप, मेटाडोर आदि वाहनों में बैठ कर आवागमन करते है, इनका निर्माण सवारियों की सुरक्षा की दृष्टि से नहीं होता, इनके पलटने की संभावना रहती है। 

समाचार 04 फ़ोटो 04

कामयाबी का झंडा हुआ बुलंद प्रबंधन ने मांगी सभी मांगे APM ने जूस पिलाकर अनशन कराया खत्म

अनूपपुर

जमुना कोतमा क्षेत्र के संघर्षशील श्रमिक साथियों ने 26 जून 2025 से कोयला मजदूर सभा एचएमएस ने महाप्रबंधक कार्यालय के सामने मजदूरों के मुद्दों को लेकर क्रमिक अनशन में बैठे हुए थे, महाप्रबंधक के हस्तक्षेप के बाद अंततः लिखित समझौता हुआ, प्रबंधन और संगठन के बीच हुए समझौते के अनुसार मुख्य बिंदु इस प्रकार है।

जमुना कोतमा क्षेत्र के अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि समझौते के अनुसार 132 लोडर भाइयों का एरियर्स प्रक्रियाधीन है और जुलाई का वेतन जो अगस्त में मिलना है, उस वेतन में एरियर्स को जोड़कर भुगतान कर दिया जाएगा 132 लोडर भाइयों को भुगतान लगभग 5 से 10 करोड़ के आसपास होना है। समझौते के अनुसार रवि साहू एवं मुन्ना यादव  के बेसिक सुधार की कमेटी का गठन हो गया है, बेसिक सुधार कर एरियर्स सहित जुलाई व अगस्त में पेमेंट कर दिया जाएगा।

जमुना कोतमा क्षेत्र में सभी प्रकार की पदोन्नति जैसे माइनिंग सरदार से ओवर मैंन ग्रेड बी में पदोन्नति, कैटगरी 6से अक्जेलरी फोरमैन ग्रेड सी की पदोन्नति, ऑक्जेलरी फोरमैन ग्रेड C से B में पदोन्नति, रिज़नल हॉस्पिटल कोतमा कोलियरी में ड्रेसर की पदोन्नति,एवं अन्य पदोन्नति जो बजट के अनुसार वाकया है सभी पदोन्नति की सूची अगस्त के पहले सप्ताह तक हर हाल में प्रकाशित कर दी जाएगी

श्रीकांत शुक्ल ने कहा कि कोयला मजदूर सभा मजदूरों के हितोंमें जब जब आवाज उठाया है, तब तब को महासभा को प्रबंधन के साथ साथ कुछ राजनीति से प्रेरित दल के लोगों से भी संघर्ष करना पड़ा है, फिर भी हम झुकने वालों में से नहीं है सत्य ओर असत्य की लड़ाई में सत्य की जीत होती ही है। अंत में बाजे गाजे के साथ  फुलझड़ी पटाखों के साथ कार्य क्रम का समापन करते हुए मिष्ठान का वितरण करते हुए सभी को सफलता की बधाई तथा 18 ओर 19 जुलाई को मेंबरशिप वेरीफिकेशन में सभी को पूरे लगन से लग जाने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम का समापन इंकलाब जिंदाबाद नारे के साथ किया गया।

समाचार 05 फ़ोटो 05 

ग्रामीणों का अनोखा प्रदर्शन, सड़क पर धान रोप कर जताया विरोध

शहडोल

जिले के जनपद पंचायत ब्यौहारी अंतर्गत ग्राम पंचायत पपौंध मे जर्जर सड़क से परेशान ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी जताने के लिये अनोखा प्रदर्शन किया है। बताया गया है कि विगत दिवस स्थानीय लोगों ने कीचड़ से लबालब सड़क पर ही धान के पौधे रोप दिये। इस मौके पर उन्होने क्षेत्रीय विधायक शरद कोल तथा अन्य जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी अपना गुस्सा जाहिर किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि लंबे समय से उनके गांव की उपेक्षा की जा रही है। सड़क की स्थिति तो इतनी खराब है कि चारों तरफ सिर्फ कीचड़ ही कीचड़ दिखाई देती है। गांव आने-जाने वाले लोग और स्कूली बच्चे दल-दल मे फिसल कर गिर रहे हैं। ग्रामीणो के अनुसार वे लंबे समय से इस सड़क के निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन कहीं पर भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। लिहाजा अब वे रोड का उपयोग खेती के लिये करना चाहते हैं। गौरतलब है कि हाल ही मे सीधी जिले मे ग्रामीणों ने इसी तरह से सड़क पर धान के पौधे रोपे गये थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हुआ था। उसी तर्ज पर अब ब्यौहारी मे विरोध प्रदर्शन किया गया है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

उल्टी दस्त से 2 की मौत, 10 बीमार का अस्पताल में भर्ती, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुँची गांव

शहडोल 

जिले के बुढार ब्लॉक के कादौडी गांव में पिछले एक सप्ताह में उल्टी और दस्त से बीमार दो लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद से स्वास्थ्य विभाग ने तीन चिकित्सा टीमों का गठन किया, जो गांव में लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रही हैं। उल्टी-दस्त से बीमारी 10 अन्य मरीज का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने बताया कि बुढार ब्लॉक के कादौडी गांव में उल्टी और दस्त की बीमारी फैली है। पहली मृत्यु की जानकारी मिलने के बाद हमने तुरंत विशेषज्ञ टीमों का गठन किया। टीमें नियमित रूप से गांव का भ्रमण कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं। जिले के महामारी अधिकारी डॉ. एसडी कवर ने बताया कि उल्टी-दस्त से बीमार रामचरित अहिरवार (55) और रामदास (तम्मा) अहिरवार (58) की मौत हुई है। दोनों मृतक ग्राम बाजार टोला और करही टोला कादौडी गांव के रहने वाले थे। 

महामारी विशेषज्ञ डॉ. अंशुमन ने इस समस्या के पीछे पानी की गुणवत्ता को प्रमुख कारण बताया। उन्होंने कहा कि कादौडी गांव के लोग कुएं और तालाब का पानी पीने के लिए उपयोग करते हैं, जो इस बीमारी के फैलने का मुख्य कारण है। हमने पीएचई विभाग से खराब हैंडपंपों की मरम्मत की मांग की है। इसके अलावा, गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग की टीमें न केवल स्क्रीनिंग कर रही हैं, बल्कि जागरूकता फैलाने का कार्य भी कर रही हैं। गांव के लोगों को स्वच्छता और सुरक्षित जल उपयोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि भविष्य में इस तरह की समस्याओं से बचा जा सके।

समाचार 07 फ़ोटो 07

वाहन की जगह सड़क पर चल रहे हैं हाथी, सड़क मार्ग करना पड़ा बन्द,प्रशासन कर रहा है निगरानी

शहडोल

शहडोल। सिंहपुर रोड में चार जंगली हाथी सड़क पर चलते हुए नजर आए, जिसके बाद वन विभाग एवम पुलिस ने शहडोल से पड़रिया मार्ग को कुछ देर के लिए बंद करवाया था । यह मार्ग शहडोल से पड़रिया होते हुए रायपुर छत्तीसगढ़ को जोड़ने का एक प्रमुख मार्ग है। चार जंगली हाथी लगातार इस क्षेत्र में पिछले दो दिनों से विचरण कर रहे हैं। वन विभाग एवं पुलिस लगातार जंगली हाथियों की निगरानी बनाए हुए हैं।

घुनघुटी वन परिक्षेत्र के मालचूहा एवं शाहपुर के ग्रामीणों के द्वारा इन चारों जंगली हाथियों को खदेड़ा गया था ,जिसके बाद यह जंगली हाथी शनिवार की तड़के तकरीबन 4:00 बजे शहडोल वन परिक्षेत्र में पहुंचे थे ,और विचारपुर गांव की नर्सरी में अपना डेरा जमा लिया था । रविवार की रात हाथियों ने विचरण शुरू किया और चुनिया की ओर निकल पड़े, तभी ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पटाखे फोड़ कर हाथियों को वापस लौटा दिया, वन विभाग एवं पुलिस टीम भी हाथियों की नागरानी कर रही थी। ग्रामीणों का कहना था कि रिहाईसी क्षेत्र में यह हाथी ना आ पहुंचे,जिसको लेकर लोगों ने पटाखे फोड़ कर हाथियों को दूसरी ओर भगाया था,अब रविवार सुबह चारो जंगली हाथी सिंहपुर क्षेत्र के ऐताझर के जंगलों में अपना डेरा जमाए हुए थे। 

लगातार वन विभाग की टीमें हाथियों के निगरानी बनाए हुए हैं, आज सुबह तकरीबन 10:30 बजे चारों जंगली हाथी शहडोल सिंहपुर होते हुए रायपुर छत्तीसगढ़ को जाने वाले मार्ग पर सड़क पर ही आ पहुंचे, और लगभग 1 किलोमीटर तक सड़क पर चलते हुए हाथी नजर आए, जिसे देखते हुए वन विभाग ने दोनों तरफ पुलिस की मदद से मार्ग को बंद कराया है ।एक घंटे से अधिक समय तक शहडोल से पड़रिया मार्ग को बंद करवाया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि हाथी के नजदीक न जाएं और सतर्क रहें।

समाचार 08 

5 जुआड़ी गिरफ्तार 2 बाइक जप्त 

अनूपपुर

जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा ग्राम शिवलहरा दारसागर नदी के किनारे 52 ताश के पत्तो पर रुपयो पैसो से हार- जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते 5 जुआड़ी पकडे गये । घेराबंदी कर जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 4500/- रू एवं पल्सर मोटर साईकल MP 65 ME 9255 कीमती 45000/- रुपये एवं हीरो होण्डा मोटर साईकल  MP 65 MA 9470 कीमती 20000/- रुपये कुल कीमती 69000/- रुपये जप्त कर उनके  विरुद्ध के अपराध धारा 13 जुआं एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। आरोपीगण आदतन जुआड़ी हैं इनके विरुद्ध आस पास के कई थानो में जुआ के प्रकरण दर्ज है। जुआं खेलने वाले आरोपी धर्मेन्द्र मिश्रा पिता भास्कर प्रसाद मिश्रा उम्र 32 साल निवासी पसान, सूरज कुशवाह पिता स्व. रामधनी कुशवाह उम्र 30 साल निवासी वार्ड 07 बनियाटोला, डीगेश्वर पटेल पिता जती पटेल उम्र 26 साल निवासी ईटादफाई भालूमाड़ा, किशन कुमार पिता गोपी कुमार उम्र 27 साल निवासी तीन नंबर दफाई भालूमाड़ा, योग कुमार पिता सेवकराम गंधर्व उम्र 50 साल निवासी पीली दफाई भालूमाड़ा  पकड़े गए हैं।

समाचार 09

11.91 लीटर अवैध शराब जप्त

थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा ग्राम भर्राटोला पोड़ी अपने घर की बाड़ी में कार्टून में 28 पाव ब्लू चीप अंग्रेजी शराब, 26 पाव 8 पीएम अंग्रेजी शराब, 08 पाव आफिसर चाईस, 05 केन बीयर कुल 11.91 लीटर अवैध शराब कुल कीमत 11410/- रुपये रखे मिला जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया है वापसी पर अपराध धारा 34 ए आबकारी एक्ट का पंजीबध्द किया गया है। पकड़े गए आरोपी का नाम संतोष कुमार केवट पिता तीरथ प्रसाद केवट उम्र 36 साल निवासी भर्राटोला पोड़ी थाना भालूमाड़ा है।


Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget