मुख्यमंत्री का विरोध करने पर कांग्रेस के सैकड़ों साथियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री का विरोध करने पर कांग्रेस के सैकड़ों साथियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार 


अनूपपुर 

जिले के कोतमा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आगमन हो रहा है। जहां एक ओर सम्पूर्ण जिला प्रशासन एवं भारतीय जनता पार्टी के नेतागण मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को पूर्ण कर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के स्वागत की राह देख रहें है तो वहीं दूसरी ओर कल से कांग्रेस नेता गुड्डू चौहान मुख्यमंत्री का विरोध करने की रणनीति बनाने में लगे हुए थे। और आज दिनांक 4 जुलाई 2025 को लगातार हो रही झमाझम बारिश में भी अपनी रणनीति को अंजाम देते हुए गांधी चौक कोतमा में अपने साथियों सहित उपस्थित होकर, सर पर काली पट्टी बांधकर एवं हाथों में काला कपड़ा लेकर भाजपा सरकार तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। विरोध प्रदर्शन के दौरान गुड्डू चौहान ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले गरीब, शोषित, पीड़ित, वंचित वर्ग के लिए लगातार हमेशा लड़ाई लड़नें वाले हमारे नेता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा विगत दिवस अशोकनगर जिले में एक युवक को मल खिलाये जाने जैसी अमानवीय घटना का विरोध किया गया और पीड़ित को न्याय दिलाने के लिये पहल किये। जो कि मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बर्दास्त नहीं हुआ और हमारे नेता न्याययोद्धा जीतू पटवारी के खिलाफ अशोकनगर के मुंगावली थाने में फर्जी एफ आई आर दर्ज करा दी गई। जिसका हम सभी विरोध करते हैं और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को काला झंडा दिखाकर अपने विरोध दर्ज कराएंगे।

लगातार झमाझम बारिश में भी गुड्डू चौहान एवं उनके साथियों का हौसला देख कोतमा पुलिस ने गांधी चौक कोतमा में घेरा बंदी कर दी और जैसे गुड्डू चौहान एवं उनके साथी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल की तरफ कूच करने लगे वैसे ही पुलिस ने गुड्डू चौहान के साथ साथ प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करने के बाद अस्थाई जेल मंगल भवन में कैद कर दिया गया और पुलिस को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का दौरा रद्द होने व कार्यक्रम निरस्त होने की सूचना मिलने पर कांग्रेसियों को रिहा कर दिया गया। नगर में चर्चा व्याप्त है कि कांग्रेसियों के भारी विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपना कोतमा दौरा कार्यक्रम रद्द कर दिया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget