समाचार 01 फ़ोटो 01

पेट्रोल खत्म होने के बहाने दरवाजा खुलवाकर की थी निर्मम हत्या, लूट व हत्या के मामले मे 4 गिरफ्तार

*पुलिस ने किया खुलासा, चाकुओं से किया था ताबड़-तोड़ हमला*

उमरिया

पुलिस ने बीते माह जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमिलिया मे एक कारोबारी की निर्मम हत्या और लूट के मामले मे 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये सभी आरोपी शहडोल के हैं, जिन्होने बड़े ही पेशवराना तरीके से इस वारदात को अंदाज दिया था। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने बताया कि गत 4 जून की रात पाली-शहडोल रोड पर अमिलिया मे किराने की दुकान करने वाले शिवदयाल शुक्ला पिता रामधनी शुक्ला 62 की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं उन्होने मृतक की 90 वर्षीय वृद्ध मां पर भी जानलेवा हमला किया और अलमारी तोड़ कर घर से हजारों रूपये नगद, जेवरात, सीसी टीवी, डीवीआर, डीटीएच, मोबाईल तथा अन्य सामग्री लूट कर ले गये।

वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर घटना की जांच तथा कार्यवाही शुरू की। एसपी के मुताबिक सीमावर्ती जिलों की पुलिस के सांथ समन्वय तथा काफी मशक्कत से करीब एक मांह बाद इस अंधे कत्ल के आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो सकी। अमिलिया की भयंकर घटना के आरोपियों के पकड़े जाने से क्षेत्र के ग्रामीणो ने राहत की सांस ली है।

पकड़े गये आरोपियों मे विनय उर्फ श्याम किशोर पिता श्याम सुंदर गुप्ता, दीपक पिता बालमुकुंद गुप्ता, अतुल पिता छोटेलाल बर्मन और ऑटो चालक आदित्य पिता आशीष उपाध्याय शामिल हैं। बताया गया है कि इस अपराध की साजिश शहडोल मे रची गई थी। घटना वाली रात बदमाश एक आटो पर सवार होकर अमिलिया पहुंचे। उन्होने शिवदयाल के दरवाजे पर दस्तक दी और छलपूर्वक कहा कि उनकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया है। किसी राहगीर की सहायता के लिये दरवाजा खोलना शिवदयाल को भारी पड़ गया।

घर मे घुसते ही बेरहम दरिंदों ने शिवदयाल शुक्ला पर चाकुओं से ताबड़-तोड़ हमले शुरू कर दिये। कुछ ही देर मे कारेाबारी निस्तेज हो कर जमीन पर गिर गिये। इसके बाद बदमाशों ने उनकी वृद्ध माता को बुरी तरह घायल किया और घर का सामान लूट कर फरार हो गये। पोस्टमार्टम मे पाया गया कि मृतक के शरीर पर 34 संघातिक घाव थे, जो मृत्यु के कारण बने। यह भी पता चला है कि चारों आरोपी आदतन अपराधी हैं। पुलिस अब उनकी हिस्ट्री खंगालने मे जुट गई है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

सीएमएचओ की निष्क्रियता व जिले के बदतर स्वास्थ्य व्यवस्था, नियम विरुद्ध व अवैध गतिविधियां

*बेखौफ वर्षों से चल रहे अवैध टेंडर*

अनूपपुर

जिले के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.के वर्मा के उदासीनता की वजह से जिले भर के स्वास्थ्य व्यवस्था में लगे ग्रहण को लेकर जिले के अलग -अलग स्थानों से लचर स्वास्थ्य व्यवस्था से परेशान लोगों द्वारा आज प्रदेश के यशस्वी मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात कर प्रभारी सीएमएचओ डॉ वर्मा को तत्काल जिले से हटाने के साथ जिले भर के समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाये जाने हेतु मांग किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक डॉ वर्मा के द्वारा  सीएमएचओ बनने के बाद से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ही नही जिले भर की जनता अपने आप को परेशान सा महसूस कर रही है क्योंकि डॉ वर्मा द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बनने के साथ बने रहने के लिए किये गए खर्च व मेहनत  की भरपाई अवैध तरीके से किये जाने की बड़ी शिकायत तो है ही सबसे बड़ी शिकायत यह सामने आ रही कि विभाग के जिम्मेदार पद में पदस्थ होकर अपने ही विभाग के कर्मचारियों से अश्लील,अमर्यादित भाषा मे टिप्पणी करना गाली गलौच के साथ बात करना नियम विरुद्ध कार्य कराए जाने का पावरफुल दवाब बनाया जाना भी शामिल है। रही बात जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था की तो डॉ वर्मा के दायित्व में आने के बाद से अमला बिल्कुल निरंकुश हो गया है कारण की सभी को स्पष्ट मालूम है कितना भी मेहनत कर अच्छा काम करेंगे कोई न कोई त्रुटि सामने आएगी और बात बदले में पैसे से ही बनेगी तो क्यों काम करें पैसा देकर निपटा लेंगे ,जिसका खामियाजा जिले के आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

*कमीशन के बहाने चल रही गतिविधियां*

जिले के स्वास्थ्य अमले में ही कुछ चाटुकार कर्मचारियों के मिलीभगत की वजह से शासन द्वारा बनाये गए नियम कानून को दरकिनार कर विभाग में काम कर रही प्राइवेट एजेंसियों से कमीशन के मोटी रकम लेकर स्वास्थ्य विभाग के लगभग सभी योजनाओं को चौपट कर दिया गया है कागजी कार्यवाही पूर्ण कर शासन के राशि का बंदरबांट किया जा रहा जबकि जिले भर के मैदानी स्तर पर देखा जाय तो पूरे योजनाओ का क्रियान्वयन सही तरीका से नही हो रहा योजनाओं के लाभ को पाने के लिए जहां जनमानस के लोग दर दर भटक रहे वही विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपनी जेब गरम करते देखे जा रहे।

*बेखौफ 15 वर्षों से चल रहे अवैध टेंडर*

देखा जा रहा कि स्वास्थ्य विभाग में कुछ कर्मचारियों के मिलीभगत व उदासीनता की वजह से लगातार वाहन ,सफाई, सुरक्षा ,के साथ मरीजों को दिए जा रहे भोजन के टेंडर प्रक्रिया को पूर्णतः दरकिनार कर एजेंसियों से मिलीभगत कर शासन के दिशा निर्देश को दरकिनार करते हुए बेखौफ 15 वर्षों से एक ही एजेंसियों के माध्यम से कराया जा रहा जबकि नियमानुसार प्रत्येक वर्ष टेंडर प्रक्रिया कराया जाना चाहिए चल रहे अवैध टेंडर मालिकों से सुविधा शुल्क लेकर जिम्मदारों द्वारा नियम विरुद्ध तरीका से कुछ माह के लिए बढ़ाकर मोटी रकम ऐंठ कर बंदरबांट कर शासन को चूना लगाया जा रहा है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

इस्कॉन केंद्र के सहयोग से 5 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा,  जगह-जगह स्वागत की तैयारी

*भगवान जगन्नाथ,बलभद्र एवं माता सुभद्रा की झांकी करेगी शहर का भ्रमण*

अनूपपुर

इस्कॉन केंद्र के अनूपपुर में प्रारंभ होने के बाद धर्म के प्रति लोगों का रुझान काफी तेजी से बढ़ा है।लोगों में नई चेतना का संचार हुआ है।युवा वर्ग धर्म के प्रति काफी आगे बढ़ गया।अनूपपुर की धरती में धर्म के तमाम आयोजन होते चले आ रहे हैं जिसमें युवा वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका है। अनूपपुर में इस्कॉन केंद्र की स्थापना के बाद एक नई चेतना का उदय हुआ है।इस्कॉन केंद्र से लोग जुड़कर धर्म की तरह-तरह की जानकारियां पाठ्यपुस्तकों के माध्यम से पा रहे हैं।केंद्र में सत्संग भी हो रहा है जिसमें भी सभी लोग शामिल हो रहे हैं और बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

इस्कॉन केंद्र ने लोगों के मिल रहे सहयोग से अनूपपुर के इतिहास में पहली बार भगवान जगन्नाथ की रस का यात्रा को निकालने का बेड़ा उठाया है।जिसकी तैयारियां भी लगभग पूर्ण हो चुकी है और नगर के लोगों का अच्छा सहयोग भी इस्कॉन केंद्र को मिल रहा है।अभी तक अनूपपुर के लोग अन्य क्षेत्रों में जाकर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा देखते थे लेकिन अब उन्हें अनूपपुर में ही देखने को मिलेगी।यह प्रथम वर्ष है आने वाले वर्षों में जगन्नाथ पुरी की तरह भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का आनंद लोग ले पाएंगे। अनूपपुर शहर सहित गांव-गांव में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर अति उत्साह है। भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा शिव मारुति मंदिर,सामतपुर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड,आदर्श मार्ग, स्टेशन चौक,राम जानकी मंदिर,गुरुद्वारा रोड,पीएचई ऑफिस,अंडर ब्रिज,स्मार्ट सिटी से होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर के मैदान में समाप्त होगी। रथ यात्रा लगभग 1.00 बजे से प्रारंभ होगी, रथ यात्रा के साथ हरिनाम संकीर्तन,भक्तों के द्वारा नृत्य,महाप्रसाद वितरण होगा। उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में रथयात्रा का समापन कार्यक्रम आयोजित होगा। 

समाचार 04 फ़ोटो 04

धारदार हथियार से की गई गाय की हत्या, बजरंग दल कांग्रेसियों में आक्रोश

अनूपपुर

जिले के राजनगर कोयलांचल जो काफी शांतिप्रिया क्षेत्र माना जाता है, किंतु कुछ आसामाजिक तत्व द्वारा इस क्षेत्र की सामाजिक वातावरण को बिगड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जहां आज नगर परिषद डूमर कछार के वार्ड क्रमांक 4 स्थित दुर्गा पंडाल के पीछे किसी व्यक्ति द्वारा गौ माता की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। इस घटना की खबर जैसे ही लगी क्षेत्र में एक अलग ही माहौल उत्पन्न हो गया है, वही इस घटना को लेकर बजरंग दल एवं कांग्रेसी नेताओं ने नाराजगी व्यक्ति की है, जहां बजरंग दल ने कहा कि जल्द ही यदि गौ माता की हत्यारे को पकड़ नहीं गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी वही कांग्रेसी नेताओं द्वारा रामनगर थाने में ज्ञापन देकर गौ माता के हत्यारे को जल्द से जल्द पकड़ने को कहा गया है, वहीं कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि क्षेत्र के झीमार नाले में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाई जाती है।बयह भी एक गौ माता का हत्या का कारण हो सकता है, जिसे भी प्रशासन द्वारा बंद करना जाना चाहिए, इस दौरान बजरंग दल के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा गौ माता का पोस्टमार्टम करा कर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

समाचार 05 फ़ोटो 05

बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जप्त, पुलिस ने दो आरोपियो को किया गिरफ्तार

अनूपपुर

कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा मोटर सायकल से बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन कर रहे दो आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा जाकर कार्यवाही की गई है। मुखबिर की सूचना पर टी. आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक शेख रसीद, आरक्षक अब्दुल कलीम के द्वारा मोटर सायकल क्रमांक एम.पी. 65 एम 4975 को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो मुकेश कुमार देवानी पिता  भोजराज देवानी, उम्र 38 वर्ष निवासी जैतहरी एवं मोहन सोनी पिता घनश्याम सोनी उम्र 40 वर्ष निवासी जैतहरी जिला अनूपपुर से एक नीले रंग के झोला में अंग्रेजी शराब 8 पी.एम - 18 नग, पावर 10000 बियर केन - 24 नग, किंगफिशर बियर केन - 12 नग कुल अंग्रेजी शराब करीब 24 लीटर कीमती करीब 15000 रूपये जप्त की जाकर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 339/25 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

सफाई अपनाओ बिमारी भगाओ अभियान का किया जा रहा संचालन

अनूपपुर

नगर परिषद डूमरकछार द्वारा 1 से 31 जुलाई 2025 तक "सफाई अपनाओ, बिमारी भगाओ" अभियान का संचालन किया जा रहा है। अभियान के प्रथम सप्ताह में शारीरिक स्वच्छता एवं हाथ धोने के सही तरीके पर जागरूकता फैलाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह गतिविधियां निकाय के अध्यक्ष एवं जिला योजना समिति के सदस्य डॉ. सुनील कुमार चौरसिया एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनोहर बिंझवार के नेतृत्व में संपन्न हो रहा है।

उक्त कार्यक्रम में विद्यार्थियों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,पौराधार में लगभग 40 विद्यार्थियों की उपस्थिति मे व्यक्तिगत स्वच्छता,हाथ धोने की तकनीक, बिमारियों से बचाव के उपाय प्रशिक्षक निकाय के सहायक नोडल अधिकारी हरीश कुमार सिंह एवं संधान ट्रस्ट के फील्ड एसोसिएट जय प्रकाश रवि ने विद्यार्थियों को साबुन एवं पानी से हाथ धोने के पांच चरणों को व्यावहारिक रूप में सिखाया गया,उन्हें गंदे हाथों से फैलने वाली बिमारियों की जानकारी दी गयी। स्वच्छता मित्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी सम्पन्न किया गया

कार्यस्थल पर व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने, दस्ताने व मास्क के उपयोग, संक्रमण से बचाव के उपाय संधान ट्रस्ट के फील्ड एसोसिएट जय प्रकाश रवि के द्वारा स्वच्छता मित्रों को कचरा प्रबंधन के सुरक्षित तरीकों और उनके स्वास्थ्य संरक्षण हेतु जरूरी उपायों की जानकारी भी दी गयी। समुदाय आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम भी इस अवसर पर किया गया निकाय के वार्ड क्रमांक 14 के लगभग 30 निवासियों को घरेलू स्वच्छता, पेयजल की शुद्धता, बच्चों की साफ-सफाई सहायक नोडल अधिकारी हरीश कुमार सिंह और संधान ट्रस्ट के फील्ड एसोसिएट आशीष कुमार यादव के सहयोगी कार्यकर्ता अरुण चौहान के द्वारा नागरिकों को जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं को शामिल करते हुए उनके स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी व्यवहार में सुधार लाने पर विशेष बल दिया गया। इन कार्यक्रमों में कुल लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों को प्रत्यक्ष रूप से जागरूक किया गया। 

समाचार 07 फ़ोटो 07

कार से एसटीएफ ने पकड़ा 119 किलो मादक पदार्थ गांजा, 3 आरोपी गिरफ्तार

उमरिया 

वैसे तो जिले मे नशीले पदार्थो की सप्लाई की खबरे लगातार आती रहती हैं, परंतु गत दिवस एसटीएफ द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही मे कई चौकाने वाले तथ्य सामने आये हैं। आरोपियों द्वारा अधिकारियों को दी गई जानकारी के मुताबिक ओडि़शा से लाया गया गांजा उमरिया मे डंप कर यहीं से इसे प्रदेश के विभिन्न शहरों मे सप्लाई किया जाता है। दरअसल विगत दिवस स्पेशल टास्क फोर्स जबलपुर की टीम ने अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों की घेराबंदी कर उनके कब्जे से 119.26 किलो गांजे का जखीरा बरामद किया है।

इस संबंध मे जानकारी देते हुए एसटीएफ निरीक्षक निकिता शुक्ला ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा ताला मे बिना नंबर की एक कार को रोका गया। इस दौरान वाहन मे इंद्र बहादुर सिंह वैश्य उर्फ  शिवम निवासी बुढ़ार, करण सिंह चंदेल निवासी सोहागपुर शहडोल तथा प्रदीप कुमार पटेल निवासी मानपुर जिला उमरिया बैठे हुए थे। जिन्हे उतार कर जब कार की तलाशी ली गई तो अंदर चार बोरी गांजा रखा मिला।

पकड़े गये आरोपियों के मुताबिक यह गांजा ओडि़शा से लाया जा रहा था। उन्होने बताया कि वे उमरिया मे गांजे का स्टॉक करते थे। जिसे यहीं से उमरिया के अलावा जबलपुर, कटनी, शहडोल, रीवा, सीधी तथा अन्य जिलों के तस्करों को बेचा जाता था। इस खुलासे ने एक बार फिर जिले मे नशे के बढ़ते कारोबार को उजागर किया है। बहरहाल एसटीएफ द्वारा गांजा बरामद करने के सांथ गिरफ्तार आरोपियों पर एनडीपीसी एक्ट के तहम अपराध पंजीबद्ध किया है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

विकास योजनाएं बन गई घोटालों की खुराक, मनरेगा में मजदूरी 261 रुपये व सकोला में 120 यह कैसा विकास

अनूपपुर

शासन भले "सबका साथ, सबका विकास" का नारा लगाए, लेकिन सकोला में यह नारा बदल चुका है, "चंद लोगों का साथ, खुद का विकास, बाकी गांव को बर्बादी की सौगात"यह पंचायत अब योजनाओं की नहीं, घोटालों की प्रयोगशाला बन गई है, टूटी सड़कें, अधूरे तालाब, और सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज झूठे काम यही हैं, यहां की पहचान और हैरानी की बात यह नहीं कि ये सब हो रहा है, हैरानी यह है कि सब कुछ जानते हुए भी शासन-प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है।

सरकार ने ढोल-नगाड़े बजाकर ऐलान किया कि अब मनरेगा मजदूरों को 261 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे, लेकिन ज़रा सकोला पंचायत की सच्चाई देखिए यहां गरीब मज़दूर को वही पुराना अपमानजनक 120 रुपये पकड़ाया जा रहा है और ये सब हो रहा है, उप यंत्री श्रीवास्तव और रोजगार सहायक रमेश विश्वकर्मा की खुली शह पर दोनों जनाब जैसे मजदूरों के भाग्यविधाता बन बैठे हों "काम लो पूरा, पैसा दो अधूरा" की तर्ज पर दिन-दिन भर खटवा कर बंधुआ मजदूरों से भी बुरा सलूक किया जा रहा है। सरकार कहती है एक परिवार को 100 दिन का रोजगार लेकिन 120 रुपये रोज़ मिले तो कुल 12,000 रुपये साल भर के! यानी महीने का 1000 रुपये आज के महंगाई के ज़माने में ये रकम तो शायद शहरों में भीख मांगने वालों को भी कम लगती होगी महीने  की गैस सिलेंडर बस आएगी मगर अफसरशाही मौन है, क्योंकि उनकी जेबें तो तय सैलरी से गर्म हैं।

सकोला पंचायत की देवी चौरा से भूतही तालाब तक बनने वाली पीसीसी सड़क का अनुमानित खर्च 4,97,000 रुपये था, लेकिन इस योजना को भी अफसरों ने लूट की दुकान बना दिया महज़ 30,000 रुपये की सामग्री के परिवहन के नाम पर 1,40,000 रुपये एक नरेंद्र नामक व्यक्ति के खाते में डाल दिए गए सवाल है, क्या यह माल चांद से लाया गया था? इस गड़बड़ी पर उपयंत्री श्रीवास्तव की चुप्पी नहीं, बल्कि उनकी भागीदारी दिखती है, क्या उनकी आँखें इतनी कमजोर हैं कि 30,000 का सामान लाने में 1.4 लाख जायज़ लगने लगा? और रोजगार सहायक रमेश विश्वकर्मा ने तो भ्रष्टाचार को खुलेआम अंजाम दिया 30,000 की सामग्री के काम पर 32,000 रुपये का लेबर भुगतान कर दिया और शान से कहा "काम पूरा हो गया!" वास्तव में सकोला अब पंचायत नहीं, भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला बन चुका है।

समाचार 09 फ़ोटो 09

मुख्यमंत्री का विरोध करने पर कांग्रेस के सैकड़ों साथियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

अनूपपुर 

जिले के कोतमा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आगमन हो रहा है। जहां एक ओर सम्पूर्ण जिला प्रशासन एवं भारतीय जनता पार्टी के नेतागण मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को पूर्ण कर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के स्वागत की राह देख रहें है तो वहीं दूसरी ओर कल से कांग्रेस नेता गुड्डू चौहान मुख्यमंत्री का विरोध करने की रणनीति बनाने में लगे हुए थे। और आज दिनांक 4 जुलाई 2025 को लगातार हो रही झमाझम बारिश में भी अपनी रणनीति को अंजाम देते हुए गांधी चौक कोतमा में अपने साथियों सहित उपस्थित होकर, सर पर काली पट्टी बांधकर एवं हाथों में काला कपड़ा लेकर भाजपा सरकार तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। विरोध प्रदर्शन के दौरान गुड्डू चौहान ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले गरीब, शोषित, पीड़ित, वंचित वर्ग के लिए लगातार हमेशा लड़ाई लड़नें वाले हमारे नेता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा विगत दिवस अशोकनगर जिले में एक युवक को मल खिलाये जाने जैसी अमानवीय घटना का विरोध किया गया और पीड़ित को न्याय दिलाने के लिये पहल किये। जो कि मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बर्दास्त नहीं हुआ और हमारे नेता न्याययोद्धा जीतू पटवारी के खिलाफ अशोकनगर के मुंगावली थाने में फर्जी एफ आई आर दर्ज करा दी गई। जिसका हम सभी विरोध करते हैं और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को काला झंडा दिखाकर अपने विरोध दर्ज कराएंगे।

लगातार झमाझम बारिश में भी गुड्डू चौहान एवं उनके साथियों का हौसला देख कोतमा पुलिस ने गांधी चौक कोतमा में घेरा बंदी कर दी और जैसे गुड्डू चौहान एवं उनके साथी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल की तरफ कूच करने लगे वैसे ही पुलिस ने गुड्डू चौहान के साथ साथ प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करने के बाद अस्थाई जेल मंगल भवन में कैद कर दिया गया और पुलिस को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का दौरा रद्द होने व कार्यक्रम निरस्त होने की सूचना मिलने पर कांग्रेसियों को रिहा कर दिया गया। नगर में चर्चा व्याप्त है कि कांग्रेसियों के भारी विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपना कोतमा दौरा कार्यक्रम रद्द कर दिया।


Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget