कुंए मे तेंदुआ के गिरने से हुईं मौत, किया अंतिम संस्कार
उमरिया
जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र अंतर्गत गत दिवस एक तेंदुए की कुंएं मे गिर कर मौत हो गई। बताया गया है कि मंगलवार की शाम ग्राम मरईखुर्द स्थित यादव मोहल्ला मे तेंदुआ कुएं मे गिर गया। जिसकी सूचना पर विभागीय कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे पर रात के अंधेरे मे कुछ भी दिखाई नहीं दिया। सुबह तेंदुए का शव पानी मे उतराता नजर आया। जिसे बाहर निकलवा गया। उप संचालक पीके वर्मा ने बताया कि मृत मादा तेंदुए की उम्र करीब 4 साल है। घटना की जानकारी मिलते ही बीटीआर के क्षेत्र संचालक डॉ. अनुपम सहाय, वरिष्ठ अधिकारियों तथा विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम के सांथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिये। पीएम के उपरांत एनटीसीए की गाईडलाईन के अनुसार मृत तेंदुए के शव को जला कर नष्ट किया गया। इस अवसर पर उप वनमण्डलाधिकारी मानपुर बीएस उप्पल, वन परिक्षेत्राधिकारी एमके अहिरवार, तहसीलदार पंकज तिवारी, एनटीसीए प्रतिनिधि डॉ. ज्ञानेन्द्र प्रजापति तथा स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।