ट्रेक्टर ट्राली में रेल स्लीपर का परिवहन, हो सकता है हादसा

ट्रेक्टर ट्राली में रेल स्लीपर का परिवहन, हो सकता है हादसा


शहडोल

एसईसीआर बिलासपुर जोन के बुढ़ार रेलवे स्टेशन से पुराने स्लीपर का ट्रेक्टर ट्राली से परिवहन कराया जा रहा है। खुली हुईं ट्राली में उक्त परिवहन से हादसे की आशंक बनी रहती हैं। अगर खुली हुईं ट्रैक्टर ट्राली से स्लीपर नीचे गिरा तो कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती हैं। संबंधित ठेकेदार के इस लापरवाही पूर्ण कृत्य से किसी कि जान तक जा सकती हैं। लेकिन अब तक इस पर किसी जिम्मेदार की नजर तक नही पड़ी हैं। रेल कार्य से जुड़े जानकारों के अनुसार नियमतः ऐसे भारी भरकम स्लीपर्स को बंद हाइवा में परिवहन किया जाना चाहिए। पता चला हैं कि बुढ़ार से सिंहपुर के बीच ट्रैक स्लीपर रिवीजन (टी आर एस ) के बाद पुराने स्लीपर्स को आकशन के जरिए रेलवे प्रबंधन बेच देता हैं। ऐसे में संबंधित ठेकेदार को परिवहन नियमों के अनुरूप सुरक्षा के साथ इनका परिवहन कराया जाना चाहिए, जबकि बुढ़ार में स्लीपर परिवहन के दौरान इसकी अनदेखी की जा रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget