भालू से लड़कर चरवाहे ने बचाई जान
उमरिया
मानपुर। जिले के बांधवगढ़ नेशनल पार्क अंतर्गत मानपुर परिक्षेत्र मे एक भालू ने चरवाहे पर हमला कर दिया। जिस पर चरवाहा भी भालू से भिड़ पड़ा और काफी मशक्कत के बाद अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया। बताया गया है कि इंद्रभान सिंह गोंड़ निवासी पटेहरा मंगलवार की शाम मवेशी चरा कर घर लौट रहा था, इसी दौरान झाड़ियों मे छिपे भालू ने उस पर हमला कर दिया। इंद्रभान के मुताबिक इस घटना के बाद बिना घबराये वह भालू से जूझता रहा। जोर-जोर से शोर मचाने के कारण भालू उसे छोड़ कर भाग गया। हलांकि इस जद्दोजहद मे वह भी लहूलुहान भी हो गया। किसी कदर घर पहुंचकर चरवाहे ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। बुधवार सुबह विभागीय अमले ने उसे मानपुर अस्पताल मे भर्ती कराया है।