पत्नी गई मायके तो पति ने लगा ली फांसी
शहडोल
जिले के केशवाही चौकी अंतर्गत एक व्यक्ति ने पत्नी के मायके जाने से नाराज होकर फांसी लगा ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि समय लाल बैगा 40 निवासी केशवाही की पत्नी मायके जाने के बाद आने मे काफी दिक्कत करती थी, जिससे वह परेशान हो जाता था। इस बार फिर वह मायके जाने की तैयारी कर रही थी, जिस पर पहले तो समय लाल ने पत्नी को काफी रोका, लेकिन वह नहीं मानी और मायके चली गई। जिस पर समयलाल ने घर के सामने एक पेड़ पर फांसी लगा ली। जब लोगों ने समय लाल को फांसी पर लटकता देख शोर मचाया तब उसके परिजन बाहर निकले पर इस दौरान उसकी मौत हो चुकी थी। चैकी प्रभारी आशीष झारिया ने बताया कि इस मामले मे मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पीएम के बाद शव परिजनो को सौंपा गया है।