समाचार 01 फ़ोटो 01

12 घंटे के अन्दर लुट एवं हत्या के प्रयास के आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1.5 लाख का सामान जप्त

अनूपपुर/बिजुरी

16 जुलाई 2025 को अमन गुप्ता पिता रज्जन गुप्ता उम्र 21 वर्ष निवासी केवई बैरियर पथरौडी थाना कोतमा का रिपोर्ट लेख कराया की दिनांक 16 जुलाई 2025 को सुबह करीब 06.30 बजे सीटी 100 मोटर साइकल से तीन अज्ञात लडके कोतमा तरफ से आये और मेरे भाई के पास मोटरसाइकल रोककर भाई अरुण का मोबाइल छीन कर मनेन्द्रगढ तरफ तीनो मोटरसाइकल से भाग गए, मेरा भाई अरुण गुप्ता और मेरे बडे पिता का ल़डका किशन गुप्ता अपनी मोटरसाइकल से तीनो ल़डको का पीछा किये तो मुसर्रफ क्रेशर के सामने छोट बेलिया केशरवानी ऐजेन्सी के पास तीनो ल़डको को पकडने का प्रयास किये, उनमे से एक लडका कमर से चाकू निकाला और किसन गुप्ता पर हमला कर उस पर ताबडतोड चाकू से वार किया । जिससे किशन गुप्ता जमीन पर गिर गया फरियादी रिपोर्ट पर तीनो अज्ञात आरोपियो के खिलाफ अपराध धारा 109(1),118(1),3(5)BNS  का कायम कर अनुसंधान मे लिया गया। घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को दी गई, जिन्होने विशेष टीम गठीत करने को आदेशित किया गया  । तत्काल मुख्य राजमार्ग नेशनल हाईवे 43  मनेन्द्रगढ राजनगर तरफ जाने वाले रास्तो पर नाकेबंदी  लगाई गई, बिजुरी पुलिस टीम द्वारा डोला के पास से  संदिग्ध मोटर सायकल सवालो को पुलिस अभिरक्षा में  घेराबंदी कर पकडा गया, नाम पता पूछने पर संदेहियों ने अपना नाम पता  कृष्णा गुप्ता पिता संगमलाल गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी गरौला मोहल्ला शहडोल , संदीप यादव पिता नरेश यादव उम्र 22 वर्ष निवासी एफसीआई गोदाम के पास शहडोल एवं एक अन्य नाबालिक होना बताया। पूछताछ पर उपरोक्त संदेहियों  नें अरुण  गुप्ता से लुटे गए मोबाईल फोन को बरामद कराया तथा किशन गुप्ता पर जिस चाकू से जान लेवा हमला किया गया था उसे बरामद कराया । 

उक्त घटना से  संबंधित मशरुका के अतिरिक्त आरोपीगणो के कब्जे से 05 नग एंड्रायड मोबाईल फोन और 01 नग सीटी 100 मोटर सायकल बरामद हुई । जिसके संबंध में पूछताछ पर आरोपियों नें  यह तथ्य बताया कि 01 नग मोबाईल फोन सुबह करीब 5.30 बजे पसला के पास से तथा 01 नग मोबाईल फोन बदरा के पास से आरोपीगणो द्वारा लुटा गया था । इसी प्रकार  बरामद मोटर  सायकल के संबंध में यह जानकारी दी गई कि घटना की दरमियानी रात थाना सिंहपुर से उपरोक्त मोटरसायकल को लुटा गया है,  अन्य बरामद  मोबाईल फोन के आधिपत्य के संबंध में भी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया।  अतः आरोपियो से उपरोक्त वस्तुएं जप्त की गई और प्रकरण में गिरफ्तार  किया जाकर न्यायालय पेश किया गया। है विवेचना जारी है । उल्लेखनीय है कि आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली शहडोल में पूर्व से भी 10 से ज्यादा मारपीट , लुट, एवं हत्या के प्रयास  जैसे  गंभीर अपराध पंजीबद्ध है।  इसी प्रकार तीनो आरोपीगणो के कब्जे से 2 नग बटन वाला चाकू , एक नग सीटी 100 मोटर सायकल , 6 नग मोबाईल फोन बरामद हुए जिनकी कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये है । 

समाचार 02

भीड़ पर गाड़ी चढा कर मारने की कोशिश करने वाले आरोपी की जमानत खारिज

अनूपपुर

जिले के वेंकटनगर चौकी, थाना जैतहरी क्षेत्रान्तर्गत है, जहाॅ छोटेलाल पनिका के घर पर उसकी लड़की बारात छत्तीसगढ. के सातबहरा से आई थी और बारात में काफी लोग थे, इसी बारात में पुष्पेन्द्र सिंह पटाखे फोड़ रहा था, इसी दरमियान पटाखे की चिंगारी पास में खडी इनोवा गाडी मे पडने से गाडी मालिक पहले तो लोगों से झूमा-झटकी किया और इसके बाद गाडी में वापस बैठकर लोगों को धक्का देते हुए रिवर्स गियर में डाला और इसके बाद वापस आगे की तरफ खडे लोगों पर अंधाधुंध तरीके से बढ़ाकर, लोगों को मारने की कोशिश करने लगा। इस प्रकार उसने दुर्गेश, मनोहर, विकास, पुष्पेन्द्र, उमेद सिंह को जान से मारने की नीयत से गाडी चढा दी, जिससे उक्त सभी लोगों को काफी चोटें आई। उक्त लोगों में से विकास की हालत काफी गम्भीर बताई गई है और वह अभी भी उपचाररत है। घटना की रिपोर्ट छत्रपाल द्वारा किये जाने पर 10 जून 2025 को थाना जैतहरी में भारतीय न्याय संहित 2023 की धारा 109(1) के तहत अपराध क्रमांक 252/2025 पंजीबद्ध किया जाकर मामले को विवेचना में लेकर आरोपी बरकत अली निवासी छत्तीसगढ़ को हिरासत में लिया गया। मामले में आरोपी बरकत अली की ओर से सत्र न्यायाधीश माया विश्वलाल के न्यायालय में जमानत पर छोड़े जाने हेतु याचिका दायर की गई थी।  जिस पर सुनवाई करते हुए सत्र न्यायाधीश, माया विश्वलाल ने सुनवाई की और शासन की और पैरवी कर रहे लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा रखे गए तर्कों और बहस को देखते हुए साथ मामले की गम्भीरता एवं परिस्थितियों को देखते हुए आरोपी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। 

समाचार 03 फ़ोटो 03

बेटी शिवानी पटेल ने अपने अथक परिश्रम से एमपीपीएससी में लहराया परचम 

अनूपपुर

जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र की होनहार बेटी शिवानी पटेल पिता राजेश पटेल निवासी ग्राम मेंडियारस जिला अनूपपुर ने अपनी शैक्षणिक प्रतिभा और कठिन परिश्रम के बल पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर क्षेत्र,परिवार व संस्थान का नाम गौरवान्वित किया है। शिवानी पटेल का हाल ही में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा आयोजित परीक्षा में सहायक प्राध्यापक (बॉटनी) वनस्पति शास्त्र पद पर चयन हुआ है।इसके साथ ही उन्होंने CSIR-NET JRF जैसी प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा भी साल 2022 में उत्तीर्ण की थी,जो अनुसंधान और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मानक मानी जाती है।वर्तमान में लाइफ़ साइंस विषय में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से पीएच.डी. चल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनके पिता एक सामान्य किसान परिवार के हैं फिर भी अपनी बेटी की कार्य कुशलता व योग्यता को देखते हुए हर संभव प्रयास कर उन्हें अध्यापन कार्य करने के लिए हर भर्षक प्रयास किया जिसमें उनकी बेटी खरी उतरी और अपने माता-पिता जिला प्रदेश समाज के साथ अपने संस्थान का भी नाम रोशन किया है। सफलता प्राप्त करने वाली बेटी शिवानी पटेल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और शुभचिंतकों को देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनके आशीर्वाद और समर्थन के बिना संभव नहीं थी। जिले के उनके पिता माता के नाथ रिश्तेदार मित्र सहयोगी गण एवं सामाजिक बंधुओ ने शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित की है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

7.3 किलो गांजा जप्त, आरोपी हुआ गिरफ्तार 

पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध अभियान चला कर अधिक से अधिक कार्यवाही करें उक्त आदेश के पालन में थाना प्रभारी चचाई के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी एक व्यक्ति एक पिट्टू बैग, और एक कैरी बैग जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा है, अमलाई तरफ से संजय नगर तरफ जाने वाला है, सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल पुलिस टीम द्वारा रेड कार्रवाई की गई तो एक व्यक्ति जो एक पिट्टू बैग एवं एक कैरी बैग लेकर संजय नगर की तरफ जाते दिखा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम, पता पूछने पर अपना नाम धनामाली कन्हार पिता दामा कन्हार उम्र 24 साल निवासी पालची पोस्ट कत्रिगिया थाना बोचापाडा जिला कंधामाल उड़ीसा का होना बताया, जिसके कैरी बैग की तलाशी ली गई तो उसमें पांच पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा का पाया गया, तौल करने पर कुल 7 किलो 300 ग्राम गांजा पाया गया तथा दो एटीएम कार्ड, दो नग मोबाइल, नगदी 150 रुपए कुल कीमत 1,29, 850 रुपए जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया, उक्त आरोपी को दिनांक 17 जुलाई 2025 को न्यायालय पेश किया गया।

समाचार 05 फ़ोटो 05

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, में 38वीं तीन दिवसीय क्षेत्रीय एथलेटिक प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा के पावन उद्गम स्थल पर स्थित पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय, अमरकंटक (अनूपपुर, म.प्र.) में 38वीं तीन दिवसीय क्षेत्रीय स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता का उद्घाटन बड़े ही गरिमामय  वातावरण एवं उल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता 17 जुलाई से 19 जुलाई 25 तक आयोजित की जा रही है, जिसका आयोजन विद्यालय के प्राचार्य आशीष शुक्ला के नेतृत्व एवं जिला क्रीड़ा अधिकारियों के संयोजन में सफलतापूर्वक किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसे मुख्य अतिथि प्राचार्य आशीष शुक्ला स्थानीय पत्रकार धनंजय तिवारी एवं उमाशंकर पांडे मुन्नू  अन्य गणमान्य अतिथियों एवं शिक्षकों ने विधिपूर्वक संपन्न किया गया विद्यालय के संगीत शिक्षक श्री शेख वाहिद  के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया। प्राचार्य महोदय ने अपने प्रेरणास्पद उद्बोधन में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा "खेल न केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम है, अपितु यह जीवन के सर्वांगीण विकास का मार्ग है। खेल हमें अनुशासन, सहयोग, सहिष्णुता एवं आत्मबल प्रदान करते हैं।

मशाल प्रज्वलन की परंपरा के साथ प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन हुआ। इस प्रतियोगिता में पांच विभिन्न क्लस्टरों के कुल 326 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें 160 बालक एवं 166 बालिकाएं शामिल हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन ही खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा, उत्साह एवं अनुशासन से सभी को प्रभावित किया। अंडर-17 बालिकाएं, 3000 मीटर दौड़, प्रथम अदिति साहू (बिलासपुर क्लस्टर) द्वितीय असीमी ककोडिया (भोपाल क्लस्टर) तृतीय अवनी तिवारी (उज्जैन क्लस्टर)

उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉक्टर शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि धनंजय तिवारी एवं उमाशंकर पांडे  ने अंडर-19 के प्रतिभागी खिलाड़ी विजेताओं को क्रमशः गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल एवं कांस्य मेडल  प्रदान कर सम्मानित किया । शारीरिक शिक्षा के शिक्षकों श्री कमलेश देवकटे एवं सीमा मिश्रा द्वारा समर्पित कार्य सराहनीय रहा, जिन्होंने प्रशिक्षण और व्यवस्था दोनों स्तरों पर श्रेष्ठ समन्वय प्रस्तुत किया।

समाचार 06 फ़ोटो 06

युवा मोर्चा ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत किया वृक्षारोपण

अनूपपुर/बिजुरी

युवा मोर्चा मंडल बिजुरी के द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वार्ड न 09 में देवी तालाब रोड के बगल मे वृक्षारोपण किया गया। प्रथम मां जन्म देने वाली मा दूसरी मां धरती मां है इसके तहत लोगों को अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से नगरपालिक अध्यक्ष साहिबीन  पनिका युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रकाश यादव पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी चौधरी युवा मोर्चा महामंत्री शिव जयसवाल अभिमन्यु गुप्ता युवा मोर्चा उपाध्यक्ष संजय केसरवानी अंकित जायसवाल संजय साहू युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष आदेश श्रीवास्तव कार्यालय प्रभारी ओम प्रकाश यादव  एवं किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अनूप तिवारी कैलाश कोल राजकुमार पाण्डे मनु केवट राजेश साहू रवि कुशवाहा एवं भारतीय जनता पार्टी पार्टी के कार्यकर्ता एवं युवा मोर्चा के कार्यकता उपस्थित रहे।

समाचार 07 फ़ोटो 07

सीवर लाइन का गड्ढा खोदते हुए मिट्टी में दबे 2  मजदूर, राहत व बचाव कार्य शुरू, एसडीआरएफ की टीम मौके पर

शहडोल

जिले के सोहागपुर थाने के वार्ड नं 1, कोनी में एक गंभीर हादसा हुआ, जहां सीवर लाइन के लिए गड्ढा खोदते समय दो मजदूर मिट्टी में दब गए। घटना बारिश के बीच हुई, बारिश के बावजूद सीवर लाइन का काम जारी रखा गया था, जो कि कंपनी की लापरवाही को उजागर करता है।आसपास के स्थानीय निवासियों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन उनकी प्रयास नाकाम साबित हुईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, मिट्टी धसकने की वजह से बचाव कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है।

स्थानीय निवासी मन्नू वर्मा ने कहा, हमने तुरंत मदद करने की कोशिश की, लेकिन मिट्टी इतनी तेजी से धसक रही थी जिससे हम दोनों को बाहर नहीं निकाल पाए,और दोनों मजदूर मदद की गुहार लगा रहे थे और लोग देख कर भी कुछ नहीं कर सके। क्यों कि मिट्टी का धसकना जारी था। इस घटना में दबे दोनों मजदूरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटनास्थल पर मौजूद सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने कहा, हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि दोनों मजदूरों को बाहर निकाला जाए। लेकिन मिट्टी में धंसने की वजह से सभी सावधानियां बरतनी पड़ रही हैं।

सीवर लाइन का यह काम स्थानीय प्रशासन की देखरेख में चल रहा था, और ऐसे समय में काम जारी रखने पर सवाल उठते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के कारण ऐसी स्थिति में काम करना बेहद जोखिम भरा था। वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मजदूरों को जल्द से जल्द निकाला जाएगा। घटना के बाद इलाके में लोग भयभीत हैं और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि भविष्य में ऐसी लापरवाहियों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

समाचार 08 फ़ोटो 08

फौजी घर दिनदहाड़े हुई चोरी, शिकायत के बाद भी पुलिस नही पहुँची घटना स्थल पर

*घर के लोग गए थे खेत*

शहडोल

जिले के अमलाई पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है, आर्मी मैन के घर हुई चोरी मामले पर पुलिस 16 घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंची है। और ना ही पुलिस ने एफ आई आर दर्ज की है, आर्मी मैन की पत्नी ने थाने पहुंच पुलिस को जानकारी दी, लेकिन मौके पर 16 घंटे बाद भी पुलिस नहीं पहुंची । जिससे अमलाई पुलिस की कार्य प्रणाली पर एक सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। दिनदहाड़े घर में चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम देते हुए लाखों के गहने एवं नगद ले कर फरार हो गए है।

अमलाई थाना क्षेत्र के बिछाया गांव की रहने वाली महिला शकुंतला सिंह (बेबी)ने बताया कि बुधवार सुबह 11:00 बजे वह अपने पुत्र के साथ घर के पास स्थित अपने खेत में रोपा लगवाने गई थी,जब बुधवार शाम 6:00 बजे वह वापस घर लौटी तो घर का दरवाजा खुला हुआ था, और ताला टूटा हुआ जमीन पर पड़ा था।अंदर जाकर जब शकुंतला ने देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था, घर के अंदर रखी अलमारी के लॉक टूटे हुए थे। महिला के अनुसार अमलारी में रखे नगद 25 हजार एवं तीन लाख से अधिक के गहने चोरी हो गए है।

शकुंतला सिंह का कहना है कि पति आर्मी मैन है और देश की सेवा के लिए अपनी ड्यूटी पर तैनात है। महिला अपने पुत्र के साथ घर में रहती है। खेत जाते समय महिला ने घर के दरवाजे में ताला लगाया था , लेकिन शाम को जब वह लौटी तो घर का ताला टूटा हुआ था,और घर के अंदर चोरी की वारदात हो चुकी थी। घटना देखने के बाद आस पड़ोस के लोगों को महिला ने इसकी जानकारी दी, जिसके बाद कुछ स्थानीय लोगों के साथ महिला अमलाई थाने बुधवार रात 8:00 बजे पहुंची, थाने में महिला से एक आवेदन में शिकायत ले ली गई ।और पुलिस ने कहा कि मौके पर हम पहुंचते हैं,आप चलिए, गुरुवार सुबह 12:00 बजे तक थाने से पुलिसकर्मी घटना स्थल नहीं पहुंचे थे,जिससे महिला काफी दुखी है। शकुंतला का कहना है कि मेरे पति देश की सेवा के लिए तैनात है और मेरे घर हुई चोरी की सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है। जब हमारे साथ ऐसा हुआ तो अन्य लोगों के साथ पता नहीं क्या होता होगा, महिला का कहना है की चोरी के मामले पर पुलिस ने अब तक एफ आई आर दर्ज नहीं की और ना मौके पर पुलिस पहुंची।वही जब इस मामले में अमलाई थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट का हम इंतजार कर रहे थे, वह अभी पहुंचे हैं ,हम टीम रवाना कर रहे हैं। शिकायत जांच के बाद एफ आई आर दर्ज की जाएगी।

समाचार 09 फ़ोटो 09

हाथियों का झुंड पहुंचा अहिरगवा, वन विभाग की टीम कर रही है निगरानी, एलर्ट रहने की दीं सलाह

शहडोल 

जिले में पिछले पांच दिनों से दहशत फैला रहे हाथियों ने अब शहडोल की सीमा छोड़ दी है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। वन विभाग के अनुसार, चारों हाथी अब अपने पारंपरिक मार्ग पर लौट चुके हैं और गुरुवार तड़के करीब 5 बजे अनूपपुर जिले की अहिरगवा बीट में प्रवेश कर चुके हैं। वन अधिकारियों का कहना है कि हाथी अब छत्तीसगढ़ की ओर अपने पुराने रास्ते से आगे बढ़ रहे हैं। इससे पहले ये हाथी दो दिन तक बुढार वन परिक्षेत्र में ठहरे थे। चारों हाथी सबसे पहले 13 जुलाई को तड़के उमरिया जिले के घुनघुटी वन परिक्षेत्र से शहडोल के विचारपुर गांव पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने शहडोल-सिंहपुर मुख्य मार्ग पार किया और बुढार हाईवे पर भी देखे गए थे। हाथियों की मौजूदगी से स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया था। स्थिति को संभालने के लिए वन विभाग ने विशेष निगरानी दल बनाए थे। पुलिस भी लगातार सहयोग कर रही थी।

वन विभाग के अनुसार, पांच दिनों में हाथियों ने लगभग 80 किलोमीटर का सफर तय किया और अब वे अपने पुराने प्राकृतिक मार्ग पर लौट चुके हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि हाथी मूलतः अनूपपुर से उमरिया और फिर छत्तीसगढ़ की ओर आते-जाते हैं। लेकिन इस बार उन्हें लोगों द्वारा खदेड़े जाने पर वे भटक कर शहडोल की सीमा में प्रवेश कर गए थे। इस दौरान हाथियों ने कई खेतों और कुछ घरों को नुकसान पहुंचाया। वन विभाग ने नुकसान का आकलन कर पंचनामा तैयार किया है, जिसे राजस्व विभाग को सौंपा जाएगा।

बुढार रेंजर सलीम खान ने बताया कि हाथी दो दिन पहले बुढार रेंज में पहुंचे थे और वहाँ से करकटी, मड़वा, हरदी गांवों से होते हुए गुरुवार सुबह 5 बजे अनूपपुर जिले की अहिरगवा रेंज में पहुंच गए। उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम लगातार हाथियों पर नजर रखे हुए थी। अनूपपुर जिले में प्रवेश के साथ ही वहाँ के वन अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और अब वहाँ की टीम हाथियों की निगरानी कर रही है। रेंजर सलीम खान ने कहा कि यह वही पारंपरिक मार्ग है जिससे होते हुए हाथी छत्तीसगढ़ जाते हैं। शहडोल में हाथियों द्वारा अपनाया गया यह रास्ता पहली बार देखा गया है, लेकिन अब वे सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget