कलेक्टर के आगमन के बाद भी पंचायत के मुख्य मार्ग पर पड़ा रहा मृत कुत्ता, दुर्गंध से लोग परेशान

कलेक्टर के आगमन के बाद भी पंचायत के मुख्य मार्ग पर पड़ा रहा मृत कुत्ता, दुर्गंध से लोग परेशान


अनूपपुर/कोतमा

जनपद कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत चंगेरी में आए दिन सचिव के द्वारा किए जा रहे उपेक्षा पूर्ण और गुणवत्ताहीन कार्यों की चर्चा आम बात है, लेकिन सचिव का लापरवाह रवैया बताता है जैसे उन्हें अपने वरिष्ठ अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त हो, उन्हें मालुम है की कहीं भी कोई भी लापरवाही करेंगे इसकी शिकायत होगी तो उनका कुछ नहीं बिगड़ना है,  रात्रि से ही सूचना प्राप्त हो गई थी कि ग्राम पंचायत चंगेरी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अनुपपुर का आगमन होना है, अनूपपुर जिले के कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी  का आगमन चंगेरी पंचायत हुआ, लेकिन जमीनी हकीकत से शायद रूबरू ना हो पाए, नये निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते तो शायद कलई खुलती मगर लापरवाह सचिव के हौसले की दाद देनी होगी कि उसे मालूम था कि चंगेरी पंचायत में कलेक्टर अनुपपुर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी का आगमन होना है, उसके बाद भी पंचायत भवन से महज 50 कदम की दूरी पर मुख्य मार्ग पर जहां से काफिला आना था, मृत कुत्ते को नहीं हटवाया गया, दुर्गन्ध से ग्रामीण परेशान रहे, अनूपपुर जिले के कलेक्टर पंचायत की नवनिर्मित रोड और पुलियों का निरीक्षण भी कर लेते तो उन्हें इस बात का एहसास हो जाता की निर्माण कार्यों में पैसे का कितना सही उपयोग हो रहा है। 

हर कोई अपने घर का मुख्य द्वार बहुत सजा कर रखता है लेकिन ग्राम पंचायत चंगेरी का मुख्य द्वार जहां पर सीमेंटेड द्वार तो बना हुआ है लेकिन किसी भी प्रकार से कार्यालय का कोई नाम नहीं लिखा हुआ है रोजगार सहायक से पूछे जाने पर उनके द्वारा कहा गया कि कई सालों से इसमें नाम नहीं लिखा है इसकी हमें मरम्मत कराना है, उसके बाद इसमें कार्यालय का नाम लिखा जावेगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget