विवाहिता महिला के आत्महत्या के मामले में पति, ननदोई पर प्रताड़ना करने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

विवाहिता महिला के आत्महत्या के मामले में पति, ननदोई पर प्रताड़ना करने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपा

कोतवाली अनूपपुर द्वारा दिनांक 20 जुलाई 2025 को प्रियंका गुप्ता निवासी वार्ड न. 11 अनूपपुर के द्वारा जहर का सेवन करने के बाद ईलाज के दौरान बिरसा मुण्डा मेडिकल कालेज, शहडोल में मृत्यु हो जाने के मामले में जांच पर विवाहित महिला के पति राजा उर्फ नर्मदा प्रसाद गुप्ता एवं ननदोई जयप्रकाश गुप्ता के विरूद्ध महिला के साथ मारपीट, प्रताड़ना एवं आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किये जाने का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 20 जुलाई 2025 को प्रियंका गुप्ता पति राजा उर्फ नर्मदा प्रसाद गुप्ता उम्र करीब 33 साल निवासी वार्ड न. 11. बस्ती रोड,अनूपपुर को घर में सल्फास की गोली खाने से ईलाज हेतु बिरसा मुण्डा मेडिकल कालेज शहडोल ले जाया गया था, जहां उक्त महिला की मृत्यु हो जाने पर प्रकरण की मर्ग डायरी थाना सोहागपुर,  जिला शहडोल से थाना कोतवाली अनूपपुर को जांच हेतु प्राप्त हुई। उक्त महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु के मामले में जांच पर पाया गया कि मृतिका प्रियंका गुप्ता की पी. एम. रिपोर्ट में डाक्टर जगदीश कनाश मेडिकल कालेज,  शहडोल के द्वारा मारपीट से दाहिने हाथ में चोटे आना लेख किया गया है। मृतिका के पिता कैलाश प्रसाद गुप्ता, भाई श्रवण कुमार गुप्ता तथा चाचा राजाराम गुप्ता सभी निवासी ग्राम बसही, राजेन्द्रग्राम के द्वारा पुलिस जांच में बताया गया कि मृतिका का विवाह वर्ष 2014 में नर्मदा उर्फ राजा गुप्ता के साथ हुआ था। नर्मदा उर्फ राजा गुप्ता शादी के कुछ समय बाद से ही मृतिका को मायके आने-जाने की बात को लेकर परेशान करने करने लगा था। मृतिका के ससुर बंसतलाल गुप्ता ने अपनी अनूपपुर स्थित भूमि अराजी खसरा क्रमांक1376/1/1/1/2/1/1/1/1 रकवा 0.1280 हेक्टेयर भूमि को दिनांक 19 अक्टूबर 2023 को बहु प्रियंका गुप्ता के नाम पर रजिस्ट्री करवा दिया था। उक्त भूमि को बेचकर पैसा प्राप्त करने के उद्देश्य से मृतिका के पति नर्मदा उर्फ राजा गुप्ता व उसके जीजा जयप्रकाश गुप्ता के द्वारा उसे परेशान किया जाने लगा और उक्त दोनो व्यक्तियों के द्वारा मृतिका के ऊपर भूमि को बेचने हेतु दबाव बनाया जाने लगा। साथ ही नर्मदा उर्फ राजा गुप्ता का किसी अन्य लड़की से प्रेम संबंध था। जिस कारण दिनांक 19 जुलाई 2025 को पत्नी द्वारा समझाये जाने पर नर्मदा उर्फ राजा गुप्ता के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई थी, जिस घटना में भी नर्मदा उर्फ राजा गुप्ता के जीजा जयप्रकाश गुप्ता ने पति राजा उर्फ नर्मदा गुप्ता का पक्ष लिया था। अपने पति नर्मदा उर्फ राजा गुप्ता व उसके जीजा जयप्रकाश गुप्ता की इसी प्रताड़ना से तंग आकर मृतिका ने सुबह जहर का सेवन कर लिया। सम्पूर्ण जांच पर मृतिका के साथ पति राजा उर्फ नर्मदा प्रसाद गुप्ता एवं ननदोई जयप्रकाश गुप्ता के द्वारा मारपीट, प्रताड़ना एवं आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करना पाया गया। उक्त जांच पर थाना कोतवाली अनूपपुर में दिनांक 23 जुलाई 2025 को अपराध क्रमांक 369/25 धारा 115(2), 85,108,3(5) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया। उक्त प्रकरण में आरोपी पति राजा उर्फ नर्मदा प्रसाद गुप्ता पिता बसन्तलाल गुप्ता उम्र करीब 33 साल निवासी बस्ती रोड वार्ड न. 11 अनूपपुर एवं महिला के ननदोई जयप्रकाश गुप्ता पिता धरमदास गुप्ता उम्र 51 साल निवासी वार्ड न. 05 जैतहरी को गिरफ्तार किया गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget