पीआरटी महाविद्यालय का शत-प्रतिशत परिणाम, विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाई
अनूपपुर
नगर के प्रतिष्ठित पंडित रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय, जो माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त है, और AICTE अप्रूव में इस वर्ष का परिणाम अत्यंत गौरवपूर्ण रहा। हाल ही में देर रात घोषित परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय ने शत-प्रतिशत सफलता का परचम लहराया।
इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के संचालक डॉ. देवेंद्र तिवारी ने सभी विद्यार्थियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह परिणाम छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं संस्था के समर्पित वातावरण का प्रतिफल है।
बीसीए सेकंड सेमेस्टर से सुरभी मिश्रा 73.50%, बीसीए पांचवा सेमेस्टर से लक्ष्मी श्रीवास 72.00%, बीसीए छटवां सेमेस्टर से राजमल चौधरी 76% , एमएससी सेकंड सेमेस्टर से प्रीति मिश्रा 75%, एमएससी छटवां सेमेस्टर से विमला केवट 70% , डीसीए फर्स्ट सेमेस्टर से अंकुश पटेल 69% , डीसीए सेकंड सेमेस्टर से स्वाति साहू 78%,PGDCA I SEM से आस्था द्विवेदी 78.28% पीजीडीसीए सेकंड सेमेस्टर से सरस्वती चौधरी 80% इन सभी विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर यह सिद्ध किया कि मेहनत, अनुशासन और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने भी विद्यार्थियों की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिणाम समर्पण और निरंतर प्रयासों का प्रतिफल है। सभी ने एक स्वर में विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।