चार हाथियों को समूह पहुंचा डिंडोरी जिले की सीमा पर,रातों में तोड़े कई मकान
अनूपपुर
विगत 19 दिनों से छत्तीसगढ़ राज्य से अनूपपुर जिले में आए चार प्रवासी जंगली हाथियों का समूह जिले के जैतहरी एवं अनूपपुर क्षेत्र में विचरण करते हुए विगत 16 दिनों से वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के क्षेत्रो में विचरण कर बुधवार की सुबह डिंडौंरी जिले की सीमा में प्रवेश कर वन क्षेत्र में विश्राम कर रहे हैं। इस बार हाथियों के द्वारा राजेंद्रग्राम के इलाकों में दिन में जंगल में ठहरने बाद रात होते ही खाने की तलाश पर प्रत्येक रात कई-कई ग्रामीणों के मकानो में तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखे विभिन्न तरह के अनाजों को अपना आहार बनाया है, जिससे ग्रामीण जन भयभीत एवं परेशान रहे हैं, हाथियों के विचरण एवं आम जन की सुरक्षा हेतु वनविभाग का गश्ती दल निरंतर निगरानी करते हुए ग्रामीणों को सतर्क एवं सावधान रहने की अपील की गई है।
हाथियों के समूह द्वारा प्रतिदिन जंगल में बिताने बाद रात होते ही ग्रामीण अंचलों के टोला/मोहल्ला में पहुंचकर खाने की तलाश पर प्रत्येक रात 5 से 10 ग्रामीणों के मकान में तोड़फोड़ कर घरों के अंदर रखे विभिन्न तरह के अनाजों को अपना आहार बनाया है, राजेंद्रग्राम इलाके में ही 16 दिनों के मध्य हाथियों द्वारा विभिन्न ग्रामों में 50 से अधिक ग्रामीणो के मकान में तोड़फोड़ की है,विगत कई वर्षों से छत्तीसगढ़ के साथ मध्यप्रदेश का अनूपपुर जिले के जैतहरी अनूपपुर एवं राजेंद्रग्राम क्षेत्रों में हाथियों के निरंतर आने से अब हाथियों ने अपना विचरण/रहवास क्षेत्र बना लिया है, जिसके कारण वह अक्सर कुछ कुछ दिनों में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के क्षेत्र में घूमते हुए आ जा रहे हैं, वन विभाग का गश्ती दल हाथियों के विचरण पर निरंतर निगरानी बनाए रखते हुए हाथियों की निगरानी के साथ आम जनों की सुरक्षा कर रही है।