हत्या के बाद परिवार ने छोड़ा गांव, आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर, नाराज सैकड़ो लोगो ने सौपा ज्ञापन

हत्या के बाद परिवार ने छोड़ा गांव, आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर, नाराज सैकड़ो लोगो ने सौपा ज्ञापन


उमरिया 

जिले के ग्राम अमिलिहा में 4 जून की दरम्यानी रात हुई शिवदयाल शुक्ला की नृशंस हत्या ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है। इस घटना के बाद से मृतक के परिवारजनों तथा स्थानीय निवासियों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर आक्रोश व्याप्त है। 25 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों का पता लगाने में नाकाम रही है, जिससे ग्रामीणों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।

जिले के थाना पाली चौकी घुनघुटी के अमिलिहा गांव के निवासी शिवदयाल शुक्ला की हत्या 25 दिन पहले उनके घर में अज्ञात बदमाशों ने की थी। शिवदयाल का घर हाईवे के किनारे स्थित है, और वह एक किराना व्यापारी थे, अज्ञात आरोपीयों ने पहले घर में लूट की वारदात की और किराना व्यापारी की हत्या कर फरार हो गए थे, घटना के समय घर में शिवदयाल की बूढी मां मौजूद थी जो कुछ सुन बोल नहीं सकती है। दूसरे दिन जब सुबह आस पड़ोस के लोग दुकान पहुंचे तो दुकान बंद थी,दरवाजा खोल कर देखा तो शिवदयाल का शव खून से लथपथ घर के अंदर पड़ा था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, घटना दिनांक से आज तक आरोपी नहीं पकड़े गए हैं। जिसके बाद से लोगों में काफी गुस्सा है। मृतक के परिवार ने अपनी जान की सुरक्षा के चलते अपने घर को छोड़कर शहडोल में किराए के मकान में शरण ले ली है। 

स्थानीय निवासियों ने इस संबंध में आई जी को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। गांव के एक वरिष्ठ नागरिक ने कहा, हम इस घटना से पूरी तरह से भयभीत हैं। हम अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और चाहते हैं कि पुलिस जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़कर हमें न्याय दिलाए। लोगो का कहना है कि पुलिस की जांच में लापरवाही उनकी सुरक्षा के लिए खतरा बन गई है।  पुलिस की निष्क्रियता के कारण गांव के सभी निवासी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मामले में शहडोल आईजी कार्यालय के बाहर सैंकड़ों लोगों ने इकट्ठा होकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेखित मांगों को लेकर सभी ने एक सुर में आवाज उठाई, हम न्याय की मांग करते हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget