बारिश से रेलवे अंडर ब्रिज में भरा पानी, आवागमन हुआ बंद
अनूपपुर/कोतमा
जिले के कोतमा मे जोरदार बारिश के बाद नगर के कई वार्डो की सड़के सहित पुल पानी मे डूब गए। वार्ड 9 कलमुडी अंडरपास के पास निर्मित पुलिया पूरी तरह जल मग्न हो गए जिसके ऊपर घंटों पानी बहता रहा। पुलिया में रेलिंग ना होने एवं किसी बड़ी घटना से बचने स्थानीय पुलिस एवं रेलवे द्वारा बैरिकेटिंग कर रास्ता बंद किया गया। रास्ता बंद होने से घंटों लोग परेशान होते रहे। पानी खतरे से ऊपर होने के बाद भी कुछ लोग जान जोखिम में डालकर अंडरपास की पुलिया पार करते रहे।
बताया जाता है कि पुलिया में रेलिंग लगाने को लेकर कई बार मांग की गई लेकिन रेलवे प्रबंधन की लापरवाही से नहीं लग सकी जिससे हमेशा दुर्घटना बनी रहती है। कम पानी होने पर आना जाना शुरू हुआ। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई जगह पुल ऊपर भी पानी होने से डूबे रहे। नगर के वार्ड 7 ठाकुर बाबा धाम मंदिर भी पानी से भरा रहा।