तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने युवक को कुचला, गुस्साए लोगो ने तोड़फोड़
अनूपपुर/कोतमा
जिले के कोतमा नेशनल हाईवे 43 में तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक चालक ने दो पहिया वाहन सवार अशोक कोल 40 वर्ष को कुचलते हुए लहूलुहान कर दिया। पूर्व महिला सरपंच पुत्र के साथ हुए दर्दनाक हादसे के बाद परिजन एवं अन्य लोग आक्रोशित हो गए। कंटेनर को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त भी किए गया।वाहन चालक भीड़ के बीच गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। परिजनों द्वारा घटना स्थल पर विरोध प्रदर्शन कर इलाज की मांग की गई। बताया जा रहा है कि अशोक कोल अपने खेत से वापस बदरा बस्ती घर जा रहा था।
हाईवे में कोतमा से अनूपपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कंटेनर एचआर एबी 5640 के चालक द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कुचल दिया। दुर्घटना से घायल अशोक के पांव टूटने के साथ हेड इंजरी आई है एवं शरीर के अंदरूनी हिस्सों में भी चोट लगी है। हादसे के बाद परिजनों एवं समाजसेवी शिवांश सिंह की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया। मौके पर भालूमाडा थाना प्रभारी सहित पुलिस पहुंच परिजनों को समझाइस दी गई। वाहन जप्त कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्जा किया गया