संदिग्ध अवस्था मे भालू की मौत, वन विभाग में हड़कंप, डॉग स्कॉट की टीम व अधिकारी मौके पर

 संदिग्ध अवस्था मे भालू की मौत, वन विभाग में हड़कंप, डॉग स्कॉट की टीम व अधिकारी मौके पर


शहडोल

जिले के ब्यौहारी के गोदावल रेंज में एक दस वर्षीय भालू की संदिग्ध मौत के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है, घटना की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंच अपनी जांच कर रहे हैं, घटनास्थल पर डॉग स्कॉट की टीम को भी बुलवाया गया है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। 

ब्यौहारी के गोदावल रेंज के डोडा सनौसी मार्ग में सड़क किनारे एक 10 वर्षीय भालू मृत अवस्था में मिला है। भालू के शरीर में चोट के निशान है, वही स्थानी लोगों का कहना है कि अज्ञात वाहन ने भालू को ठोकर मार दी, जिससे भालू गंभीर घायल हो गया और सड़क से कुछ दूर आगे चलकर उसकी जान चली गई। मृत्य भालू को देख ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी, जानकारी मिलने के बाद रेंज अधिकारी एवम कर्मचारी घटनास्थल पहुंच अपनी जांच कर रहे हैं।

गोदावल रेंजर रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि भालू की उम्र लगभग 10 वर्ष है। भालू नर है या मादा यह रेंजर को जानकारी नहीं है। उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि भालू के शरीर में चोट के निशान जरूर हैं। पर यह सड़क हादसा नहीं है। दो भालू के बीच संघर्ष की लड़ाई में ऐसा होता है। चोट लगने से भालू की मौत हुई है। घटना डोडा सनौसी मार्ग की है। सड़क से कुछ दूर पर भालू का शव मिला है,स्थानी लोगों की सूचना पर हम मौके पर पहुंचे थे, मामला संदिग्ध था इसलिए हमने डॉग स्कॉट की सहायता ली है। भालू के शव का पीएम करवाया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही चीज स्पष्ट होगी। ज्ञात हो कि यह क्षेत्र बफर जोन में आता है, बांधवगढ़ नेशनल पार्क से सटा हुआ यह क्षेत्र है ,जहां जंगली जानवरों का आना-जाना आम है। और कई जंगली जानवर यहां अपना बसेरा करते हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget