सरपंच व उपसरपंच महिला का घर गिराने की कर रहे हैं साजिश, पीड़िता लगाई न्याय की गुहार

सरपंच व उपसरपंच महिला का घर गिराने की कर रहे हैं साजिश, पीड़िता लगाई न्याय की गुहार


अनूपपुर

जिले के ग्राम पंचायत सोन मौहरी जनपद पंचायत जैतहरी के अंतर्गत आने वाला ग्राम सोन मौहरी वार्ड क्रमक 17 में पुलिया का निर्माण कर रहे हैं, सरपंच बुधन बाई मरावी और उपसरपंच नरेंद्र सिंह राठौर चोरी छुपे जेसीबी लगवा कर पुलिया बनवाने के लिए गड्ढा खुदवा दिया जबकि ग्रामवासी का कहना है जिस जगह पुलिया बनवाया जा रहा है वहाँ पर पुलिया की जरूरत ही नहीं है।

मौहरी के वार्ड क्रमांक 17 में जो पुलिया निर्माण हो रहा है उस पुलिया निर्माण से सरिता सिंह पिता श्रवण सिंह ने बताया की अगर यह पुलिया बनेगा तो बरसात में मेरा घर में पानी भरने लगेगा जिससे मेरा घर गिर जाएगा,  मगर सरपंच उपसरपंच जबरदस्ती करके पुलिया के लिए गड्ढा खुदवा दिए, पुलिया निर्माण के लिए रेत व सीमेंट गिरवा दिया गया है, सरपंच व उपसरपंच का कहना है कि यह पुलिया निर्माण नहीं रुकने वाला है चाहे किसी को बता दो कही भी शिकायत कर दो। जैसे ही सरिता सिंह पुलिया बनाने का विरोध किया तो सरपंच बोली कि पुलिया बनाने में मजदूरी कर लो कुछ रुपए मिल जाएगा यह कहकर लालच दिया जा रहा है। तो सरिता सिंह ने मना कर दिया कि मेरा घर गिर जाएगा तो इन पैसों का क्या करूंगी। सरिता सिंह ने सचिव को फोन लगा कर पुलिया न बनाने की गुजारिश की तो आश्वासन मिला कि पुलिया वहाँ नही बनेगा। मगर सरपंच व उपसरपंच वही पर पुलिया बनाने की बार-बार धमकीं दे रहे है। पीडिता शासन प्रशासन से उम्मीद लगाए पुलिया घर के बगल में पुलिया न बनने की मांग कर रही हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget