स्टेयरिंग हुआ फेल, अनियंत्रित होकर बस पलटी

स्टेयरिंग हुआ फेल, अनियंत्रित होकर बस पलटी 


अनूपपुर

जिले के राजेंद्रग्राम से गोपालपुर जा रही यात्री बस शुक्रवार को लखौरा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा तब हुआ जब अचानक बस का स्टेयरिंग फेल हो गया। बस में लगभग 12 यात्री सवार थे। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना थाना राजेंद्रग्राम क्षेत्र के अंतर्गत लखौरा में हुई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल था। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटना थाना राजेंद्रग्राम क्षेत्र के अंतर्गत लखौरा में हुई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल था। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बस पलटने ने उसके कांच भी टूट गए। बस का ड्राइवर संतोष जायसवाल ने बताया कि बस राजेंद्रग्राम से गोपालपुर जा रही थी। बस का अचानक स्टेयरिंग फेल हो गया, जिससे बस बेकाबू होकर रोड के किनारे पलट गई। भगवान ने सभी यात्रियों को बचा लिया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget