वन्यजीव हांथी के उत्पात से आहत ग्रामीणों ने लिया आन्दोलन करने का निर्णय

वन्यजीव हांथी के उत्पात से आहत ग्रामीणों ने लिया आन्दोलन करने का निर्णय


अनूपपुर

जिले के जैतहरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पड़रिया के ग्राम चोई में किसान एवं ग्रामीण जनों का बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में ग्रामीणों ने विगत 3-4 वर्ष से लगातार वन्यजीव हांथी का आवागमन एवं उत्पात से हुए जान-माल की क्षति एवं प्रशासनिक रवैया पर गहरा रोष व्यक्त किया गया। किसानों ने कहा कि प्रशासन अभी तक वन्यजीव हांथी के आवागमन को रोके जाने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है, जिसके कारण किसान एवं ग्रामीणों का लाखों रुपए का फ़सल, मकान एवं जान-माल का लगातार क्षति पहुंच रही है और प्रशासन 2-4 हजार रूपए की राहत राशि देकर अपने जिम्मेदारी का खाना पूर्ति कर लेती है।

बैठक में निर्णय लिया गया है कि अब राहत राशि से काम नहीं चलेगा वल्कि जिन ग्रामीणों का वन्यजीव हांथी के उत्पात से फसल, घर एवं जान-माल की क्षति पहुंचाया है उसका क्षतिपूर्ति तय कर भुगतान करे एवं उत्पात से मरने वाले के परिजनों को कम से कम एक करोड़ रुपए क्षतिपूर्ति राशि दिलाए जाने बिना लेट लतीफी किये कार्यवाही करे। किसान एवं ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि उक्त मांगे हमारे समय रहते नहीं मानी जाती है तो दिनांक 13 अगस्त 2025 से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय जैतहरी के समक्ष डेरा डालों घेरा डालो आंदोलन चलाए जाने के लिए बाध्य होंगे।

बैठक में जैतहरी पुलिस की अपराधियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी को लेकर भी गहरा रोष व्यक्त किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम चोई के महिलाओं के साथ धोखाधड़ी करने वाले माइक्रोफाइनेंस कंपनी प्रबंधन एवं दलाल के खिलाफ फरवरी 2024 में मुकदमा पंजीबद्ध किया गया है, किन्तु अपराधियों को जैतहरी थाना के पुलिस खुलीं हवा में सांस लेने के लिए आजाद कर रखी है, पीड़ित महिलाएं लगातार शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर गिरफ्तारी की मांग कर रही है लेकिन जैतहरी थाना के पुलिस महिलाओं की मांग को लेकर गम्भीर नहीं है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget