समाचार 01 फ़ोटो 01

35 करोड़ की लागत से बना स्टॉप डेम पहली बारिश में बहा, नल जल योजना पर उठा सवाल

*निर्माण एजेंसी की लापरवाही और घटिया निर्माण का जीता जागता उदाहरण*

अनूपपुर/कोतमा

अनूपपुर जिले के पसान नगर पालिका अंतर्गत नल जल योजना के अंतर्गत केवई नदी पर बन रहा स्टॉप डेम पहली ही बारिश में बह गया है। यह डेम अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा लगभग 35 से 37 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा था, ताकि अलग-अलग वार्डों में पानी का वितरण सरलता से हो सके।

जुलाई 2025 की बारिश ने इस अधूरे डेम की पोल खोल दी। डेम में पहले ही दरारें पड़ चुकी थीं और अब बारिश में वह पूरी तरह टूट गया। निर्माण एजेंसी की लापरवाही और घटिया निर्माण कार्य के चलते यह नुकसान हुआ। नल जल योजना के अंतर्गत बनाया जा रहा यह डेम गुणवत्ता विहीन निकला, जिससे योजना पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगने लगे हैं। पसान नगर पालिका राम अवध सिंह अध्यक्ष के कार्यकाल में भारी भ्रष्टाचार किया गया है जिससे लोक धन का खुला दुरुपयोग किया गया है आम जनता के खून पसीने की कमाई को भ्रष्टाचार में डुबो दिया गया है इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा,और कैसे भरपाई की जाएगी।

नगर पालिका परिषद पसान द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के कारण आम जन मानस को शुद्ध एवं स्वच्छ जल संकट से जूझना पड़ रहा है परिषद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग स्थानीय जनों ने की है,लेकिन समय पर कार्रवाई न होने के कारण पहली ही बारिश में डेम बह गया, जिससे जल संकट और गहरा गया है। अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित निर्माण कंपनी को पुनः स्टॉप डेम निर्माण के निर्देश दिए हैं। हालांकि, अब पसान नगर की जनता को जल संकट से मुक्ति पाने के लिए और लंबा इंतजार करना होगा।

सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार और लापरवाही के कारण आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 35 करोड़ रुपये खर्च होने के बावजूद पहली ही बारिश में बह जाना सिस्टम की असफलता को दर्शाता है। मामले में जल्द और सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

2.7 लाख अन्य स्वामित्व की भूमि का विक्रय अनुबन्ध कर किया धोखाधड़ी आरोपी गिरफ्तार

अमूप

कोतवाली अनूपपुर पुलिस व्दारा ग्राम डिडवापानी में अन्य व्यक्ति के स्वामित्व की भूमि का विक्रय अनुबन्ध कर 2 लाख 7 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने का आरोपी नहरसाय उराव निवासी ग्राम डिडवापानी अनूपपुर को धोखाधड़ी के अपराधिक प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्टकर्ता पुष्पा बड़ा पति पतरस बड़ा उम्र 48 वर्ष निवासी वार्ड न. 09, बाबा कालोनी, अनूपपुर द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में शिकायत दर्ज कराई गई कि नईहरसाय पिता बलेश्वर उराव उम्र 54 वर्ष निवासी डिड़वापानी, अनूपपुर के द्वारा पटवारी हल्का जमुड़ी की खसरा नम्बर 14/2 रकबा 1.2140 हेक्टयर को अपना होना बताकर अलग अलग तिथियों में पैसे की लेन देन की लिखापढी स्टाम्प पर कराया जाकर विक्रय अनुबंध पत्र सम्पादित कराकर 207000 रूपये आवेदिका से प्राप्त कर लिया गया। कुछ दिनों  पहले  रिपोर्ट कर्ता को मालूम चला कि खसरा न.  14/2 की जमीन तो बेचने के लिए अनुबंध करने वाले नईहरसाय के नाम पर  राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है, बल्कि  नेहरुलाल निवासी डीडवापानी के नाम पर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है।  कोतवाली पुलिस व्दारा राजस्व विभाग से हल्का जमुड़ी राजस्व मण्डल अनूपपुर जिला अनूपपुर के खसरा नम्बर 14/2 रकबा 1.2140 हेक्टयर भूमि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई जो उक्त भूमि नेहरूलाल पिता धूम्मा उराव के नाम पर दर्ज होना पाया गया है।

सम्पूर्ण शिकायत जांच पर पाया गया कि हल्का जमुड़ी राजस्व मण्डल अनूपपुर जिला अनूपपुर के खसरा नम्बर 14/2 रकबा 1.2140 हेक्टयर भूमि जो नेहरूलाल पिता धूम्मा उराव के नाम पर दर्ज है, जिसे नईहरसाय उराव के द्वारा अपनी जमीन होना बताकर अलग अलग तिथियों में आवेदिका से राशि प्राप्त कर लेने देन की लिखापढी स्टाम्प में कराकर विक्रय अनुबंध पत्र सम्पादित कराकर आवेदिका से 2,07000 रूपये की धोखाधड़ी करना पाया गया है, टी. आई.कोतवाली अरविंद जैन, सहायक उप निरीक्षक संतोष वर्मा एवं आरक्षक प्रकाश तिवारी द्वारा आरोपी नईहरसाय पिता बलेश्वर उराब उम्र 54 वर्ष निवासी डिडवापानी अनूपपुर  जो thana कोतवाली अनूपपुर के अपराध क्र. 373/2025 धारा 420 भा.द.वि. में गिरफ्तार किया गया है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

हाई स्कूल को मिली पीएम श्री की स्कूल की सौगात, शैक्षणिक विकास की ऐतिहासिक उपलब्धि

अनूपपुर

प्रधानमंत्री स्कूल विकास योजना (पीएम श्री) के अंतर्गत जिले के भालूमाड़ा हाई स्कूल को ‘पीएम श्री स्कूल’ के रूप में स्वीकृति मिल गई है, जिसकी विधिवत शुरुआत वर्तमान शैक्षणिक सत्र से होगी।इस निर्णय से क्षेत्र के विद्यार्थियों,अभिभावकों रहवासियों  व शिक्षकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है।

जिले के वरिष्ठ पत्रकार कैलाश पांडे के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में यह उपलब्धि एक सकारात्मक परिवर्तन का संकेत है,जिससे न केवल स्थानीय छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिलेगा,बल्कि क्षेत्र की शैक्षणिक छवि भी सशक्त होगी।साथ ही भालूमाड़ा मिडिल स्कूल को हाई स्कूल में उन्नत करने की दिशा में  श्रमजीवी पत्रकार परिषद संगठन के  संभागीय संरक्षक मंडल अध्यक्ष कैलाश पाण्डेय द्वारा किए गए लगातार प्रयास,प्रशासनिक अनुशंसा एवं सामुदायिक समर्थन ने इस उपलब्धि को संभव बनाया।यह हम नहीं जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थ रमसा देवेश सिंह बघेल ने अनौपचारिक चर्चा में जानकारी देते हुए कहा की कैलाश पाण्डेय के प्रयास से यह हाई स्कूल हुई है,और हमें बहुत खुशी है कि एक पत्रकार के जनहित और शिक्षा के लिए जागरूक होने पर यह सौगात मिली है,जिसे हाई स्कूल भालूमाड़ा होने में तीन साल लग गए थे।लेकिन पांडे के सतत् प्रयास तथा समय-समय पर विभिन्न स्तरों पर पत्राचार,जनसमर्थन एवं शासन से संवाद स्थापित किए जाने के परिणामस्वरूप पहले हाई स्कूल और अब पीएम श्री स्कूल के रूप में मान्यता प्राप्त हुई।

पीएम श्री के रूप में अब विद्यालय में निम्नलिखित नवाचार और व्यवस्थाएं क्रियान्वित की जाएंगी जैसे स्मार्ट क्लासरूम एवं डिजिटल लर्निंग राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बहुआयामी मूल्यांकन प्रणाली कौशल आधारित (Skill-Based) शिक्षा का समावेश विज्ञान,गणित एवं भाषा प्रयोगशालाओं का विकास हरित एवं समावेशी शिक्षण वातावरण इत्यादि। यह विद्यालय अब भालूमाड़ा क्षेत्र के गरीब,वंचित व आदिवासी परिवारों के बच्चों के लिए एक शैक्षणिक वरदान बनकर उभरेगा।इससे न केवल विद्यार्थियों का पलायन रुकेगा बल्कि भविष्य में यह स्कूल पूरे जिले के लिए मॉडल शैक्षणिक संस्थान का स्वरूप ग्रहण करेगा।

समाचार 04 फ़ोटो 04 

पत्नी के साथ पति करता है गाली गलौच व मारपीट, बेटी बचाओ व महिला सशक्तिकरण के नारे सिर्फ दीवारों पर 

अनूपपुर

महिला पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी नीरज द्विवेदी से करीब 12 वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन तब से अब तक वह कभी पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि एक सहने वाली औरत के रूप में ही जानी गई, पति के हाथों लगातार गाली-गलौज, मारपीट और अपमान उसकी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। पीड़िता ने पूर्व में भी रामनगर थाना में पति के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने मामला हल्के में लेकर सिर्फ समझाइश देकर समझौता करा दिया नतीजा हिंसा दोबारा लौट आई।

2 दिन पहले पति नीरज ने फिर अपना रौद्र रूप दिखाया पहले गालियां दी, फिर लातों से मारा, और जब पीड़िता खुद को बचाने लगी तो डंडा लेकर जानलेवा हमला करने दौड़ा गनीमत रही कि महिला का भांजा मौके पर मौजूद था जिसने हमलावर पति को रोका, इसके बाद नीरज द्विवेदी अपनी मां, बहन और बहन के दो बच्चों को साथ लेकर घर के अंदर का दरवाजा बंद कर सीधे अपने मामा के घर भाग गया।

पीड़िता ने फिर से रामनगर थाने में आवेदन दिया है, लेकिन सवाल उठता है,  क्या इस बार भी पुलिस "समझाइश" की वही पुरानी स्क्रिप्ट दोहराएगी। अब पीड़िता ने प्रशासन से साफ मांग की है कि पति पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि उसे न्याय और सुरक्षा मिल सके वरना यह मामला भी बाकी हजारों घरेलू हिंसा के मामलों की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगा

समाचार 05 फ़ोटो 05

ऑन लाईन रैकेट चलाकर ठगी करने वाले 2 आरोपियों की जमानत न्यायालय ने की खारिज

गेमिंग बेवसाईट के माध्यम से ऑन लाईन रैकेट चलाकर ठगी करने वाले 02 अन्य आरोपी संस्कार जायसवाल निवासी केातमा जिला अनूपपुर एवं सानित मानिकपुरी निवासी कठौतिया जिला डिण्डौरी की भी जमानत याचिका द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल ने की खारिज की  

लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि वर्ष 2025 में फरियादी दीपक राठौर को तहसील कार्यालय के पास उसे 02 व्यक्ति मिले, बातचीत करते करते जान पहचान हो गयी, जिन्होने अपना नाम संस्कार जयसवाल एवं घनश्याम बसोर बताये। दोनो आरोपियों ने फरियादी से कहा कि आपके पास पैसा हो तो दे दो वे पैसा दो गुना तिगुना कर के देंगें, तब वह बोला पैसा दो गुना तीन गुना कैसे करोगे तो तब देानो आरोपियों ने बताया कि वो और लोग IIX और My fair Play नाम की गेमिंग बेवसाईट में कार करते हैं, जहाॅ लोग पैसा लगाते हैं, यदि तुम हमें पैसा दोगे, तो वे लोग पैसा गेम में लगाकर डबल और तिवल करके देंगें, तब वह दोनेा को 5000/-रू0 नगर दे दिया, फिर कई बार संस्कार जायसवाल के मोबाईल पर संपर्क किया तो उसके द्वारा फोन नही उठाया, फिर वह दिनांक 12 जुलाई 2025 को उसके मोबाईल नं0 पर फोन लगाया तो संस्कार बोला कि पैसा वापस नही होगा।

फरियादी की लिखित शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्र0 dz0 350@25 घारा 318¼4½ एवं 3¼5½ बी.एन.एस.एस. पंजीबद्व किय गया । विवेचना के दौरान कई आरोपियों से कुछ नगदी और कई मोबाईन जप्त किये गये । आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो कई आरोपियों के नाम सामने आये जिन्हे पुलिस ने अलग अलग स्थानो से गिरफतार कर जेल भेजा गया है। मामले में आरोपी संस्कार जायसवाल और सानित मानिकपुरी की ओर से द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में जमानत पर छोड़े जाने हेतु याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए सत्र न्यायाधीश, ने सुनवाई की और शासन की और पैरवी कर रहे लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा रखे गए तर्कों और बहस को देखते हुए साथ मामले की गम्भीरता एवं परिस्थितियों को देखते हुए आरोपी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया।      

समाचार 06 फ़ोटो 06

वृद्ध दिव्यांग को युवा टीम ने सूखा राशन,फल, अन्य सामग्री किया भेट 

उमरिया

जनसेवा के उद्देश्य युवा टीम उमरिया द्वारा असहाय व जरूरतमंद वृद्ध दिव्यांग की मदद कर पेश की मिशाल युवा टीम साल में कई कार्यक्रम आयोजित करके जरूरतमंदों की मदद करती है। टीम हर सप्ताह में जरूरतमंद बच्चोंए वृद्ध एमहिला व बुजुर्ग को खुशी बांटने के लिए निकलती है।  अगर हम सभी जरूरतमंद बच्चों,महिलाए वृद्ध के लिए भोजन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी लेते हैंए तो एक समय ऐसा आएगा जब हमारे देश का कोई भी बच्चा,महिला व वृद्ध भूखा नहीं रहेगा।सबको सामाजिक कार्यों में योगदान अवश्य करना चाहिए।

टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि छोटा सा प्रयास हमारा खुशियों से खिल उठे जहान सारा किसी उद्देश्य के साथ निरंतर जन सहयोग से जरूरतमंद व सहाय लोगों की मदद करने के लिए युवा टीम हमेशा तत्पर और तैयार रहती है। इसी क्रम में बिरसिंहपुर पाली के रेलवे स्टेशन पर एक वृद्ध दिव्यांग पुरुष जो की काफी कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा था।जैसे ही इसकी जानकारी युवा टीम को मिली तत्काल प्रभाव से पाली पुलिस के सहयोग से माध्यम से सूखा राशनए नमक तेल चावल दाल मिर्ची हल्दी बिस्किट पानी और साबुन के साथ बरसात से बचाव के लिए त्रिपाल उपहार स्वरूप भेंट की गई। राशन और त्रिपाल मिलते ही महिला की आंखें भर आई और चेहरा खिल उठा। प्रयास के दौरान  युवा हिमांशु तिवारी,राहुल सिंह,प्रेरणा तिवारी व सभी उपस्थित रहे।      

समाचार 07 फ़ोटो 07

कोचिंग ट्रेन से कॉपर चोरी करते चोर को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार, एक फरार की तलाश जारी

अनूपपुर 

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंड़ल बिलासपुर पोस्टअनुपपुर की आरपीएफ की विशेष टीम ने एकेटीएस यार्ड अमलाई में खड़ी कोचिंग ट्रेन के कोच से कॉपर केबल चोरी करते रंगे हाथ पकड़कर आरोपी के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

अमलाई स्टेशन कैंपिंग ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक एम के यादव एवं आरक्षक अविनाश कुमार द्वारा सूचना दी गई की संदिग्ध व्यक्ति AKTS यार्ड अमलाई में खड़ी कोचिंग ट्रेन के पास घूमता नजर आ रहा है, एक व्यक्ति उसकी निगरानी कर रहा है। सूचना पाकर रेसुब अनूपपुर की टीम अमलाई स्टेशन के लिए रवाना हुई , वहाँ पहुँचकर घेराबंदी की गई, एक व्यक्ति कोच के अंदर पकड़ा गया एवं 01 व्यक्ति जो बाहर निगरानी कर रहा था आर पी एफ को आते देख मौके से जंगल में फरार हो गया । पकड़े गए व्यक्ति से पुछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता कमलेश पांडे पिता स्व. पदुम नाथ पाण्डेय उम्र-29 वर्ष साकिन- वार्ड नं. 13, लखन दफ़ाई, ईटा भट्टा,थाना अमलाई जिला-अनुपपुर बताया। पूछताछ पर बताया कि कोचिंग ट्रेन से कॉपर चोरी करने के लिए आए थे और वह ट्रेन के अंदर घुसकर कॉपर वायर को काट रहा था, पुलिस को आते देख मेरा दोस्त प्रशांत गोंड मौके से फरार हो गया और मै पकड़ा गया। उक्त कॉपर केबल के बारे में वैध अधिकार पत्र की मांग किये जाने पर प्रस्तुत नही कर सका और फिटिंग कॉपर केबल को चोरी कर ले जाने का अपराध स्वीकार किया।  आरोपी के कब्जे में रखे इलेक्ट्रिक फिटिंग कॉपर केबल में 03 नग MCB केबल प्रत्येक की लंबाई करीबन 06- 06 इंच, स्वीच, 03 नग कापर केबल प्रत्येक की लंबाई करीबन एक-एक फिट, स्वीच, 02 नग 24 कोर के कापर केबल प्रत्येक की लंबाई करीबन 01 -01 मीटर ,01 नग मिनी हेक्सा ब्लेड फ्रेम के साथ, 01 नग पलाश, 01 नग वायर कटर एवं 01 नग कैची को जप्त किया गया। जप्तशुदा संपत्ति को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अनुपपुर लाया गया और उक्त आरोपी एवं 01 फरार आरोपी नाम प्रशांत गौड़ के विरुद्ध अपराध क्रमाँक 16/2025 धारा 3(ए) आर.पी.(यू.पी.) एक्ट. का मामला पंजीबद्ध किया गया। उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश निर्णय के अनुपालन करते हुए पकड़े गए आरोपी को धारा-35 (3) भारतीय नागरीक सुरक्षा संहिता-2023 के तहत नोटिस देकर परिजनों के समक्ष उचित दिशा निर्देश के साथ सही सलामत छोड़ा गया। जप्तशुदा रेलवे संपत्ति के अनुमानित कीमत ₹3000 आंका गया है l फरार आरोपी की जल्द से जल्द धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

स्वामी सुकदेवानंद महाराज की पुण्यतिथि पर हुए धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन

अनूपपुर

पावन नगरी अमरकंटक स्थित श्री यंत्र महामेरू मंदिर एवं बटे कृष्णा आश्रम में परम पूज्य संत ब्रह्मलीन स्वामी सुकदेवानंद महाराज की सातवीं पुण्यतिथि श्रावण शुक्ल सप्तमी के पावन अवसर पर परंपरागत विधि-विधान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराज की समाधि पूजन-अर्चन से हुआ, इसके बाद उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम साधु-संत, कन्याओं एवं ब्राह्मणों को भंडारा प्रसादी कराई गई, तत्पश्चात नगरवासियों और आगंतुक श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

आश्रम के प्रमुख संत स्वामी शरद पुरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी सुकदेवानंद महाराज का व्यक्तित्व और कृतित्व अद्वितीय रहा है। वे आयुर्वेद, पुराण एवं ज्योतिष शास्त्र के प्रकांड विद्वान थे। उन्होंने बताया कि श्री यंत्र मंदिर का शेष निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कर माता जी की प्रतिमा विराजित कर 2026 में भव्य रूप से उद्घाटन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि वे अन्य स्थानों के मंदिर और आश्रम के कार्यों में व्यस्त होने के कारण अमरकंटक आश्रम में समय नहीं दे पाए, परंतु अब यहां के शेष कार्यों को पूरा कर धार्मिक एवं आध्यात्मिक गतिविधियों को पुनः प्रारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर मार्कंडेय आश्रम के प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी रामकृष्णानंद महाराज भी उपस्थित रहे और उन्होंने धार्मिक एवं आध्यात्मिक गतिविधियों को लेकर अपने सुझाव दिए।    

समाचार 09

किराना दुकान से कोरेक्स जप्त आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर 

थाना प्रभारी कोतमा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गोविन्दा कांलोनी कोतमा में अपनी किराना दुकान में कोरेक्स कफ सिरप विक्री करने के लिए रखे है। सूचना की तस्दीक  हेतु तत्काल थाना प्रभारी कोतमा द्वारा पुलिस टीम गठित कर गोविन्दा कांलोनी कोतमा में  शेख अजीमुद्दीन उर्फ शेरू पिता शेख नवाजूद्दीन  निवासी वार्ड क्र 12 ओल्ड डबल स्टोरी  कोतमा की दुकान पर रेड कार्यवाही की गई , जहां से 09 बॉटल कोरेक्स कफ सिरप कीमती 1755/रूपये की नशीली दवाईया आरोपी की दुकान पर मिलने पर आरोपी के विरूध्द एनडीपीएस एक्ट एवं म0प्र0 ड्रग कन्ट्रोल एक्ट की धाराओं में अपराध पंजीबध्द किया गया है । आरोपी शेख अजीमुद्दीन उर्फ शेरू पिता शेख नवाजूद्दीन  निवासी वार्ड क्र 12 ओल्ड डबल स्टोरी  कोतमा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।        

समाचार 10

सिंगल यूज़ प्लास्टिक जप्त, 3500 रूपए का लगा जुर्माना 

शहडोल 

जिला मुख्यालय शहडोल के वार्ड क्रमांक 12 सब्जी मंडी स्थित 15 दुकानों से लगभग 9 किलोग्राम सिंगल यूज़ प्लास्टिक जप्त कर 3500 रूपए का जुर्माना लगाया गया, साथ ही दुकानदारों को समझाईस दी गई कि सिंगल यूज़ पॉलिथीन का उपयोग नहीं करें पॉलीथिन की जगह कपड़े/ज़ूट के थैली का उपयोग करें। कार्यवाही में नगर पालिका से स्वच्छता निरीक्षक मोतीलाल सिंह, अनिल कुमार महोबिया, स्वच्छता उप पर्यवेक्षक भूपेश कोहरे संतोष लखेरा, आनंद यादव, विनय एवं क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से विश्वनाथ वर्मा अशोक शर्मा बालेंद्र सिंह तुलसीदास कामता प्रसाद, जिला पंचायत से दिनेश मिश्रा ज़िला समन्वयक एसबीएम की भूमिका रही।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget