श्री कल्याण सेवा आश्रम में श्री अष्टोत्तर शत् महापुराण कथा शुरू हुआ भव्य आयोजन

श्री कल्याण सेवा आश्रम में श्री अष्टोत्तर शत् महापुराण कथा शुरू हुआ भव्य आयोजन


अनूपपुर/अमरकंटक

श्री कल्याण सेवा आश्रम, अमरकंटक में श्री अष्टोत्तर शत् महापुराण कथा का भव्य आयोजन  27 जुलाई  25 श्रावण शुक्ल तृतीया मघा नक्षत्र दिन- रविवार से 2 अगस्त 25 श्रावण शुक्ल अष्टमी विशाखा नक्षत्र दिन- शनिवार तक सप्त दिवसीय किया जा रहा है। यह आध्यात्मिक आयोजन  परम तपस्वी बाबा कल्याण दास  महाराज के आशीर्वाद एवं आचार्य स्वामी  सच्चिदानंद महाराज  के पावन सान्निध्य में संपन्न हो रहा है। व्यास पीठ से कथा का वाचन भागवत मयंक पंडित संतोष शास्त्री  महाराज द्वारा किया जा रहा है।

आयोजन की शुरुआत एक भव्य शोभायात्रा के साथ हुई, जिसमें कथा व्यास जी के लिए विशेष रथ सजाया गया था। 108 ब्राह्मण एवं कथा प्रेमी: इस शोभायात्रा में 108 ब्राह्मणों सहित अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आयोजन को शुभारंभ प्रदान किया। इस धार्मिक महायज्ञ के मुख्य आयोजक श्रीमती माया गुप्ता एवं महिला मंडल हैं, जो समर्पण भाव से आयोजन की सभी व्यवस्थाओं को संभाल रहे हैं।

श्री अष्टोत्तर शत् महापुराण कथा न केवल धार्मिक ज्ञान का स्रोत है, बल्कि यह आत्मिक शांति, भक्ति, और मोक्ष की ओर एक प्रेरणादायक मार्ग भी है। सामाजिक एकता का प्रतीक: आयोजन में विभिन्न वर्गों और समुदायों के लोगों की भागीदारी सामाजिक सौहार्द, एकता और आपसी सहयोग का संदेश देती है।श्रद्धालु प्रतिदिन कथा श्रवण कर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।कथा के साथ-साथ विविध धार्मिक अनुष्ठान, पूजन और हवन भी संपन्न होंगे। कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन समिति द्वारा किया गया है जिसमें भक्त गण साधु सन्यासी एवं सहयोगी गण भाग ले सकेंगे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget