खेत की जुताई कर रहे ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ा, इंजन पलटने से नीचे दबा चालक हुई दर्दनाक मौत
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के झरौसी गांव में एक दुखद घटना में खेत में जुताई कर रहा ट्रैक्टर इंजन पलट गया, जिसके नीचे दबने से 42 वर्षीय चालक प्रमोद पटेल की मौत हो गई। यह घटना शनिवार की दोपहर हुई, जब प्रमोद पटेल अपने खेत में ट्रैक्टर इंजन जोताई कर रहे थे और अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और घटना घट गई। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत सहायता का प्रयास किया, लेकिन ट्रैक्टर के भारी इंजन के नीचे दबे प्रमोद को निकालने में वे असफल रहे। घटना के बाद, जब तक लोग प्रमोद को बाहर निकालते, तब तक उनकी सांसें थम गईं। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
पुलिस ने मामले की जानकारी प्राप्त होते ही घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद और जेसीबी मशीन से इंजन को सीधा करवाया और शव को इंजन के नीचे से निकाला और उसे अपने कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि हमने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रमोद अपने खेत की जुताई ट्रैक्टर इंजन से कर रहे थे, तभी इंजन पलटा और नीचे दबने से उनकी मौत हो गई। प्रमोद पटेल अपने परिवार के साथ झरौसी गांव में रहते थे। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी इस घटना से प्रभावित हुई है, जिससे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। गांव के अन्य किसानों ने भी इस घटना को लेकर चिंता जताई है और सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल उठाए हैं। क्योंकि कुछ दिनों के भीतर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में जोताई के दौरान इंजन पलट से अब तब तीन लोगों ने जान गंवाई है।