घर से बाघ के नाखून, दो निचले जबड़े जप्त
उमरिया
जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक ने बताया कि ग्राम रोहनिया रेंज धमोखर बफर बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में हरदुल बैगा के आवास में छापामार कार्यवाही की गई । तलाशी के दौरान 13 नाखून एवं दो निचले जबड़े के भाग ( प्रत्येक में एक कैनाइन दांत व तीन अन्य दांत ) बरामद किए गए है। उक्त अवशेषो को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 50 के अंतर्गत विधिवत् जब्त कर सरकारी अभिरक्षा में लिया गया है। इस प्रकरण की आगे की जाँच की जा रही है, जिससे इनके स्रोत संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सके।