किराना दुकान से कोरेक्स जप्त, आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
थाना प्रभारी कोतमा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गोविन्दा कांलोनी कोतमा में अपनी किराना दुकान में कोरेक्स कफ सिरप विक्री करने के लिए रखे है। सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल थाना प्रभारी कोतमा द्वारा पुलिस टीम गठित कर गोविन्दा कांलोनी कोतमा में शेख अजीमुद्दीन उर्फ शेरू पिता शेख नवाजूद्दीन निवासी वार्ड क्र 12 ओल्ड डबल स्टोरी कोतमा की दुकान पर रेड कार्यवाही की गई , जहां से 09 बॉटल कोरेक्स कफ सिरप कीमती 1755/रूपये की नशीली दवाईया आरोपी की दुकान पर मिलने पर आरोपी के विरूध्द एनडीपीएस एक्ट एवं म0प्र0 ड्रग कन्ट्रोल एक्ट की धाराओं में अपराध पंजीबध्द किया गया है । आरोपी शेख अजीमुद्दीन उर्फ शेरू पिता शेख नवाजूद्दीन निवासी वार्ड क्र 12 ओल्ड डबल स्टोरी कोतमा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।