सिंगल यूज़ प्लास्टिक जप्त, 3500 रूपए का लगा जुर्माना
शहडोल
जिला मुख्यालय शहडोल के वार्ड क्रमांक 12 सब्जी मंडी स्थित 15 दुकानों से लगभग 9 किलोग्राम सिंगल यूज़ प्लास्टिक जप्त कर 3500 रूपए का जुर्माना लगाया गया, साथ ही दुकानदारों को समझाईस दी गई कि सिंगल यूज़ पॉलिथीन का उपयोग नहीं करें पॉलीथिन की जगह कपड़े/ज़ूट के थैली का उपयोग करें। कार्यवाही में नगर पालिका से स्वच्छता निरीक्षक मोतीलाल सिंह, अनिल कुमार महोबिया, स्वच्छता उप पर्यवेक्षक भूपेश कोहरे संतोष लखेरा, आनंद यादव, विनय एवं क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से विश्वनाथ वर्मा अशोक शर्मा बालेंद्र सिंह तुलसीदास कामता प्रसाद, जिला पंचायत से दिनेश मिश्रा ज़िला समन्वयक एसबीएम की भूमिका रही।