आमंत्रण पर विधायक, कैबिनेट मंत्री व हीरा सिंह का नाम गायब, प्रशासन ने किया अपमान
अनूपपुर
जिले के कोतमा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आगमन हो रहा है, कार्यक्रम की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा लगभग पूरी कर ली गई है लेकिन अनूपपुर जिला प्रशासन द्वारा उक्त कार्यक्रम में बनवाए गए आमंत्रण पत्र में बड़ी चूक नजर आई है, क्योंकि इस आमंत्रण पत्र में अनूपपुर जिले के विकास पुरुष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह, भारतीय जनता पार्टी संगठन के जिले के मुखिया पूर्व जनपद अध्यक्ष (जिला योजना समिति के सदस्य) हीरा सिंह श्याम, मध्यप्रदेश कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल,अनूपपुर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह का नाम तक कहीं देखने को नहीं मिल रहा। इससे स्पष्ट है कि जिला प्रशासन मनचाहा रवैया अपनाते हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का अपमान कर रहा है। जबकि विगत माह पूर्व शहडोल जिले के ब्योहारी में मुख्यमंत्री के आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रशासन शहडोल द्वारा इन सभी नामों को प्रमुखता देते हुए आगे रखा गया था जो जिलाप्रशासन अनूपपुर की तानाशाही की वजह से दरकिनार किया गया है।