पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के 29 वें जन्मोत्सव पर 29 छात्राओं का किया गया सम्मान

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के 29 वें जन्मोत्सव पर 29 छात्राओं का किया गया सम्मान


छतरपुर 

संपूर्ण भारत और विश्व के अनेक देशों में सनातन संस्कृति का ध्वज लेकर 5 वर्षों में हिंदुत्व की भावना को जगाने वाली तथा मानवता एकता सामाजिक समस्या के साथ अपनी जन्मभूमि ग्राम गढ़ा गंज को मध्य भारत का विशाल तीर्थ धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के 29 वे जन्मदिन पर बागेश्वर धाम बालाजी सरकार पावन पवित्र स्थल पर लगभग 2 लाख से अधिक भक्तों ने सहभागिता निभाई, उनके जन्मदिन में खुशियां मना कर सनातन संस्कृति और संस्कार को बचाने का संकल्प लिया । श्रीराम शर्मा ने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में शिक्षा संस्कृति संस्कारों और विद्यार्थियों में जीवन जीने तथा विभिन्न शिक्षा संबंधी जानकारी समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी लगभग 17 वर्षों से बुंदेलखंड में काम कर रहे हैं उनके काम की हम सभी शिक्षक बंधु सराहना करते हैं ।

बुंदेलखंड क्षेत्र के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव बुंदेलखंड द्वारा बागेश्वर बालाजी पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बचपन के विद्यालय जहां से शिक्षा ग्रहण की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंज बमीठा जिला छतरपुर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्रीराम शर्मा की उपस्थिति में विद्यालय की बेटी कुमारी अर्चना पटेल का पद पूजन किया गया, विद्यालय में अध्ययन करने वाली कक्षा 9 से 12 की 29 छात्रों को उनके जन्मदिन पर प्रार्थना के समय सम्मानित करते हुए एक-एक साहित्य सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पुस्तक भेंट की गयी, एकत्रित पुस्तक संस्था के प्रभारी शिक्षक गणों के कर कमल में सौंपी गई, इस अवसर पर विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कृति संस्कार व्यवहारिक जीवन राष्ट्रीय देश प्रेम की भावना के लिए संबोधित किया गया, कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक जुगल किशोर अनुरागी, किरण सोनी, नम्रता खरे, जय राम शुक्ला, विद्या देवी पटेल, जितेंद्र कुमार नामदेव, लक्ष्मण पटेल, हेमलता गुप्ता, राम मनोहर पटेल, भगवती पाठक, शिवेंद्र सिंह शहर सभी शिक्षक उपस्थित थे । विद्यालय के शिक्षक कृष्ण कुमार हरदेनिया ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय में विद्यार्थियों को सम्मानित करने तथा शिक्षकों का सम्मान करने के लिए समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव का स्वागत अभिनंदन और आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर जिले के युवा परिषद कर डी के कुशवाहा कार्यक्रम में मौजूद रहे और उन्होंने इस कार्यक्रम को आंखों देखा हाल कवरेज किया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget