महिला से लूट करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद, दूसरा आरोपी फरार
शहडोल
जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में बाजार से लौट रही एक महिला से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। लुटेर महिला के हाथ से बैग, चांदी के गहने और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए थे। सीधी थाना क्षेत्र की रहने वाली 20 वर्षीय मैथली यादव बरगवां बाजार में खरीदारी के बाद घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में दो अज्ञात बदमाशों ने उसे रोककर लूटपाट की। आरोपियों ने महिला से चांदी की पायल, लॉकेट और मोबाइल फोन छीन लिए। महिला ने दो दिन बाद जैतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
जैतपुर थाना प्रभारी जिया उल हक ने बताया कि घटना की रिपोर्ट मिलते ही एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जो पास के ही गांव का निवासी है। उसके पास से लूट का कुछ सामान भी बरामद किया गया है, जबकि उसका साथी अब भी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं। घटना को लेकर पीड़िता मैथली यादव ने कहा, मैं बहुत डरी हुई थी, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मुझे राहत मिली है। उम्मीद है कि दूसरा आरोपी भी जल्द पकड़ा