नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने की विशेष मुहिम प्रारंभ, नगर को बनाएंगे स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित
अनूपपुर/अमरकंटक
पवित्र नगरी अमरकंटक को अतिक्रमण मुक्त, स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में नगर परिषद अमरकंटक द्वारा एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। यह कार्रवाई जिला कलेक्टर, अनुपपुर के विशेष निर्देशानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी चैन सिंह परस्ते के नेतृत्व में की जा रही है। इस उद्देश्यपूर्ण अभियान को सफल बनाने हेतु राजस्व प्रभारी मनीष विश्वकर्मा के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई है, जो नगर क्षेत्र में व्याप्त अवैध अतिक्रमण की पहचान कर उन्हें चरणबद्ध रूप से हटाने की प्रक्रिया में संलग्न है।
नगर परिषद द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी कार्रवाई से पूर्व आमजन को सूचित किया जाए, विधिसम्मत प्रक्रिया का पालन हो। इसके अंतर्गत अतिक्रमणकर्ताओं को पूर्व सूचना प्रदान कर उन्हें स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने का अवसर दिया जा रहा है। नगर पालिका अधिकारी चैन सिंह परस्ते ने स्पष्ट किया कि "यह अभियान केवल एक कानूनी कार्रवाई नहीं, बल्कि नगर के सौंदर्य, जनसुविधा और सतत विकास की दिशा में एक सकारात्मक पहल है।"उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं आगे आकर अतिक्रमण को हटाएं तथा प्रशासन के इस प्रयास में सहयोग प्रदान करें।
नगर परिषद ने यह स्पष्ट किया है कि यह मुहिम केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि जनसहयोग के बिना यह अधूरी है। अतः समस्त नगरवासियों से अनुरोध किया गया है कि वे स्वयं भी अतिक्रमण न करें तथा स्वच्छ, व्यवस्थित एवं संस्कारित नगर निर्माण की प्रक्रिया में सहभागी बनें। नगर परिषद अमरकंटक इस पहल के माध्यम से एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहती है, जिससे अमरकंटक एक आदर्श धार्मिक एवं पर्यटक नगरी के रूप में उभरे।