सोन नदी में झाड़ियों में फंसा मिला शव, 7 दिनों से लापता था बस कंडेक्टर
शहडोल
जिले में घर से लापता बस कंडक्टर का शव शनिवार दोपहर सोन नदी में मिला। मछली पकड़ने गए मछुआरों ने झाड़ियों में फंसे शव को देखा तो इसकी सूचना पपौंध पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान ग्राम सपटा निवासी अभिषेक मिश्रा के रूप में हुई है, जो 13 जुलाई से लापता थे। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे। शव की पहचान के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
पपौंध थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा ने बताया कि अभिषेक मिश्रा उर्फ अन्नू, पिता श्रीरामचंद्र, (42) ग्राम सपटा के रहने वाले थे। उनका शव विजय सोता रेलवे स्टेशन के समीप सोन नदी में मिला। मछुआरों ने शव को झाड़ियों में फंसा देखा था। अभिषेक पेशे से बस कंडक्टर थे और 13 जुलाई से लापता थे। परिजन लगातार उनकी तलाश कर रहे थे, शुक्रवार को उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। शनिवार को घर से लगभग 6 किलोमीटर दूर सोन नदी में उनका शव मिला। प्राथमिक जांच में आत्महत्या की बात सामने आ रही है। हालांकि, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही हैं।