जुआं फड़ में पुलिस ने मारा छापा, 10 आरोपी गिरफ्तार, 85.8 हजार रुपए जप्त

जुआं फड़ में पुलिस ने मारा छापा, 10 आरोपी गिरफ्तार, 85.8 हजार रुपए जप्त


अनूपपुर/कोतमा/भालूमाड़ा                                                                  

जिले के थाना कोतमा को मुखबिर सूचना मिली की राधिका होटल के पास एक बाड़े में कुछ लोग रूपये पैसों से हार जीत का दाव लगाकर जुंआ खेल रहे है, सूचना प्राप्त होते ही तत्काल टीम गठित की गई जिनके द्वारा घेराबंदी कर रेड़ कार्य़वाही की गई, जिसमें जुंआ फड से 06 आरोपी अभिनाष तिवारी पिता जगदीश तिवारी उम्र 31 वर्ष, कमलेश गुप्ता पिता रमेश प्रसाद गुप्ता उम्र 40 वर्ष , संजीव उपाध्याय पिता महेश संजीव पिता महेश उपाध्याय उम्र 32 वर्ष, वरूण गहोई पिता कृष्ण कुमार गहोई उम्र 32 वर्ष, लखन शुक्ला पिता अवधेश शुक्ला उम्र 42वर्ष, अंकित जैन पिता बाबूलाल उम्र 33 वर्ष सभी निवासी कोतमा से राशि 66530 रूपए एवं दूसरे फड से कुल 04 आरोपी कृष्ण पाल पिता संतोष उम्र 25 वर्ष, कुदन कुशवाहा पिता संतोष कुशवाहा उम्र 27 वर्ष, राज बंशकार पिता नरेश वंशकार उम्र 22 वर्ष, अतुल सिंह पिता सुशील सिंह उम्र 23 वर्ष सभी निवासी कोतमा से राशि 4270 रुपए कुल 70,800 रुपए जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध 13 जुआं एक्ट की कार्यवाही की गई।

वही जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा जमुना दुर्गा पंडाल के पीछे में चार लोग 52 ताश के पत्तो पर रुपयो पैसो से हार- जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकडे गये । घेराबंदी कर जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 15000 रू जप्त कर उनके  विरुद्ध के अप.क्र 317 /2025 धारा 13 जुआं एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। जिनमें आरोपी सुरेन्द्र सिहं पिता केदार सिंह, राकेश सील पिता अनिल सील, विजय कुमार पिता गुलाब चन्द्र, अनिल कुमार पिता हरिनारायण  सभी निवासी ग्राम जमुना दुर्गा पंडाल के पास निवासी हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget