माचार 01 फ़ोटो 01
फर्जी बिल मामले में कलेक्टर ने प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित, डीईओ को कारण बताओ नोटिस
*24 लीटर पेंट पोतने के लिए लगे 443 मजदूर, 3 लाख की मजदूरी का भुगतान*
शहडोल
जिले में शिक्षा विभाग में रंगाई-पुताई के नाम पर बड़ा वित्तीय घोटाला सामने आया है, जिसमें महज 24 लीटर आयल पेंट लगाने पर लगभग 3 लाख रुपये की मजदूरी खर्च करने का फर्जी बिल पास किया गया है। यह मामला ब्यौहारी विकासखंड के दो शासकीय स्कूलों हाईस्कूल संकदी और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निपनिया से जुड़ा हुआ है।
घोटाले की परतें तब खुलीं जब बिल की प्रति इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई और मामला कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के संज्ञान में आया। कलेक्टर ने तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) फूल सिंह मारपाची को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है और राशि वसूली व जांच के आदेश भी दिए हैं। हाईस्कूल संकदी में 4 लीटर पेंट (मूल्य 784 रुपये) खरीदने का बिल लगाया गया, लेकिन इसे दीवारों पर पोतने के लिए 168 मजदूर और 65 मिस्त्री लगाए गए, जिनकी कुल मजदूरी 1,06,984 रुपये दिखाई गई।
वहीं, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निपनिया में 20 लीटर पेंट के लिए 275 मजदूर और 150 मिस्त्री दर्शाए गए। उनका भुगतान 2,31,650 रुपये के रूप में किया गया। इसमें खिड़कियों और दरवाजों की रंगाई का भी खर्च जोड़ा गया है। इन दोनों ही मामलों में एक ही ठेकेदार, सुधाकर कंस्ट्रक्शन का नाम सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों बिल 5 मई 2025 को कटे हैं और उन पर स्कूल प्राचार्यों और जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर व सरकारी मुहरें लगी हैं। इससे यह स्पष्ट है कि विभाग के कई अधिकारी और शिक्षक इस फर्जीवाड़े में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शामिल हैं।
*कलेक्टर ने प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित*
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने विगत कुछ दिनों से सोशल मीडिया में वायरल बिल भुगतान के संबंधी समाचार के संबंध में मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9 के अंतर्गत तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य सुग्रीव शुक्ला (प्राथमिक शिक्षक) शासकीय हाई स्कूल सकन्दी तहसील ब्यौहारी जिला शहडोल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री शुक्ला का मुख्यालय को खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जयसिंहनगर जिला शहडोल नियत किया जाता है।
*डीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी*
विगत कुछ दिनों से सोशल मीडिया में वायरल बिल भुगतान के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी शहडोल फूल सिंह मरपाची को कारण बताओ नोटिस जारी किया है तथा 3 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। बिल भुगतान के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी, (राजस्व) ब्यौहारी, जिला शहडोल (म०प्र०) द्वारा अवगत कराया है कि शास हाई स्कूल संकन्दी की जांच मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ब्यौहारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ब्यौहारी के साथ औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य गुणवत्ताहीन एवं अधूरा पाया गया है। आपके द्वारा कार्य का भौतिक निरीक्षण नहीं किया गया एवं कार्य की पुष्टि किए बिना बिल के भुगतान की स्वीकृति जारी कर दी गई एवं भुगतान भी कर दिया गया है। कार्य का भौतिक निरीक्षण किया बिना बिल की पुष्टि कर भुगतान की स्वीकृति दिया जाना तथा राशि आहरण कर लिया जाना वित्तीय अनियमिता परिलक्षित करता है।