शिकारपुर बगडूमरा में चल रहा लाखों का अवैध जुआ अड्डा, 52 परियाँ नाच रहीं, प्रशासन मौन
अनुपपुर
जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम शिकारपुर बगडूमरा, जो छत्तीसगढ़ सीमा से सटा हुआ क्षेत्र है, वहाँ इन दिनों अवैध गतिविधियों का गढ़ बनता जा रहा है। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उक्त क्षेत्र में बड़े स्तर पर जुए का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लाखों रुपयों की बाजी लगाई जा रही है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस जुए के अड्डे में मनोरंजन के नाम पर 52 परी का खेल खेला जा रह हैं, जिससे माहौल और अधिक अश्लील और असामाजिक हो गया है। ग्रामीणों में इस आयोजन को लेकर भारी आक्रोश है, परंतु प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस अवैध जुआ संचालन में बाहरी और प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत है, जिस कारण पुलिस व प्रशासन आंखें मूंदे हुए है। छत्तीसगढ़ बॉर्डर की निकटता का फायदा उठाते हुए जुआ संचालक यहां खुलेआम कानून का उल्लंघन कर रहे हैं।ग्रामीणों और समाजसेवियों ने जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक अनुपपुर से मांग की है कि इस अवैध जुए के अड्डे पर तुरंत छापामार कार्रवाई की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बहाल हो सके।
इनका कहना है।
हमारे क्षेत्र में कहीं भी किसी प्रकार का जुआ का कारोबार नहीं हो रहा है गलत जानकारी का प्रचार किया जा रहा है।
*संजय खलको थाना प्रभारी भालूमाड़ा*