पुत्र वियोग की पीड़ा में पिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
अनूपपुर
पवित्र नगरी अमरकंटक के नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4, बराती काठजू ग्राम के निवासी कुंवरलाल बैगा (उम्र 60 वर्ष), जिन्होंने अपने जीवन का अधिकांश समय सादगी और मेहनत में व्यतीत किया, पुत्र वियोग की पीड़ा सहन न कर पाने के कारण आत्महत्या कर ली। गत वर्ष उनके इकलौते पुत्र सुखसेन बैगा (उम्र लगभग 35-36 वर्ष) का असामयिक निधन हो गया था। अपनी ही कुटिया में मयार में रस्सी बांधकर गले में फांसी का फंदा डाल आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि उस क्षण वे पूरी तरह से टूट चुके थे और जीवन से मोह समाप्त हो चुका था। घटना की सूचना वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद कल्पना सुरेश, पिता लालमणि सुरेश ने तत्काल थाना अमरकंटक में दी। पुलिस ने मामला पंजी क्रमांक 24/25 बीएनएस की धारा 194 के तहत दर्ज कर लिया है। घटना की विवेचना की जा रही है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया,