एलआईसी एजेंट बनकर 15 लाख की ठगी, सेवानिवृत्त कर्मचारी से झांसा देकर पैसा हड़पने का मामला

एलआईसी एजेंट बनकर 15 लाख की ठगी, सेवानिवृत्त कर्मचारी से झांसा देकर पैसा हड़पने का मामला


अनूपपुर

ग्राम पोड़ी, थाना भालूमाड़ा, जिला अनूपपुर (मध्यप्रदेश) निवासी रामफलई, जो कि एसीसीएल से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं, को उनके ही पड़ोसी और कथित एलआईसी एजेंट पूरन केवट द्वारा 15 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया। पीड़ित ने बताया कि पूरन केवट ने खुद को बैंक और बीमा एजेंट बताकर पहले भरोसा दिलाया और फिर ज्यादा ब्याज के नाम पर एफडी और बीमा में निवेश कराने का झांसा दिया।

पूरन केवट ने रामफलई को पहले स्टेट बैंक जमुना कालरी ले जाकर 9 लाख रुपये की FD तुड़वा कर कैश निकलवाया। इसके बाद उन्हें अपने वाहन में बैठाकर कोतमा ले गया और कहा कि वहीं पैसे जमा होंगे और ज्यादा ब्याज मिलेगा। एक कमरे में बैठाकर बहला-फुसलाकर पैसे जमा करने की बात कही। इसके बाद रामफलई को एक लाख रुपये और निकालने को कहा गया, यह कहकर कि बैंक में जमा करने से और अधिक ब्याज मिलेगा। पीड़ित रामफलई के अनुसार, उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर एलआईसी में 5 लाख जमा करने की बात पर विश्वास कर पूरन केवट को पैसे दिए, जिसने एलआईसी ऑफिस ले जाकर फॉर्म भरवाया, लेकिन बाद में केवल 1 लाख की पॉलिसी दी और बाकी 4 लाख की कोई रसीद नहीं दी गई। जब रामफलई ने बैंक पासबुक चेक किया तो उसमें केवल ₹49,410/- UPI से भेजा गया पाया गया, बाकी रकम का कोई अता-पता नहीं था।

पीड़ित ने बताया कि पूरन केवट पहले भी अन्य लोगों के साथ इस प्रकार की ठगी कर चुका है। इस पूरे मामले में पीड़ित ने भालूमाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित की मांग है कि बैंक के सीसीटीवी फुटेज और दस्तावेजों की जांच कर सच्चाई सामने लाई जाए। स्थानीय लोगों ने भी बताया कि पूरन केवट खुद को सत्ता पक्ष भारतीय जनता पार्टी का राजनेताओं और अधिकारियों के साथ नजदीकी दिखाकर लोगों को विश्वास में लेकर उनके साथ ठगी करता है। पूर्व में भी उस पर ऐसे आरोप लग चुके हैं जिन पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।

इनका कहना है।

आवेदक के द्वारा तीन दिन पहले थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें जांच अधिकारी पेशी में गए हुए थे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच उपरांत आरोपी के खिलाफ मामला पंजीकृत किया जाएगा।

*संजय खलखो, थाना प्रभारी, भालूमाड़ा*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget