समाचार 01 फ़ोटो 01
आधे से ज्यादा रुपये की हो गई निकासी, खेत, तालाब के नाम पर सिर्फ खोद दिया सिर्फ गड्ढा
*सकोला पंचायत बनी भ्रष्टाचार की मिसाल, किसान के नाम पर निकासी*
अनूपपुर
जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर की ग्राम पंचायत साकोला में मनरेगा के अंतर्गत स्वीकृत खेत तालाब योजना, अब एक और सरकारी छलावे का उदाहरण बन गई है, जिसमें योजना तो कागजों में पूरी हो गई, पर ज़मीन पर किसान के हिस्से सिर्फ़ एक गड्ढा और भारी निराशा आई।किसान गुलाब सिंह के नाम स्वीकृत इस योजना की लागत ₹4,09,523 थी, जिसमें से ₹2,35,000 की निकासी आज तक हो चुकी है।लेकिन जो ‘तालाब’ बना है, वह मात्र 5x10 मीटर का एक अधूरा गड्ढा है न तो उसमें पानी रुकेगा, न किसान की उम्मीद।अब यह सवाल रह नहीं गया कि योजना अधूरी क्यों है। असल सवाल यह है कि जब योजना का भौतिक कार्य हुआ ही नहीं, तो भुगतान कैसे और क्यों हुआ, इसका जवाब सीधे तौर पर उन अधिकारियों की ओर जाता है, जिनका कर्तव्य था रोकना, पर उन्होंने आँखें मूंद लीं।
रोजगार सहायक रमेश विश्वकर्मा योजना का प्रस्ताव, मजदूरी का सत्यापन, मस्टर रोल की पुष्टि इनकी निगरानी में होता है। सब इंजीनियर लव श्रीवास्तव, जिनकी तकनीकी जांच पर पूरा भुगतान आधारित होता है। एसडीओ की जिम्मेदारी निरीक्षण और अनुमोदन की होती है, उन्होंने हस्ताक्षर कर दिए बिना यह सुनिश्चित किए कि खेत तालाब का कार्य हुआ है या नही। APO ने कार्य अधूरा होने के बावजूद भुगतान की प्रक्रिया आगे बढ़ाई, मास्टर जनरेट किया, और कोई आपत्ति नहीं उठाई।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सब जानकर भी चुप है, जब ज़मीन पर कुछ नहीं है और पैसे निकल चुके हैं, जब सवाल उठ रहा है न कोई जांच न कार्यवाही मौन रहकर भ्रस्टाचार में सहमति।
गुलाब सिंह के खेत में तालाब नहीं बना, लेकिन इस योजना ने प्रशासनिक व्यवस्था का असली चेहरा जरूर दिखा दिया, जहां योजनाएं चंद लोगों की धन उगाही की स्कीम बन चुकी हैं, और किसानों की ज़रूरतें कागज़ के बोझ तले दम तोड़ रही हैं।
समाचार 02 फ़ोटो 02
मोबिलाइजर संघ ने सीईओ को सौपा ज्ञापन, 4 माह से नहीं मिला वेतन, हड़ताल की चेतावनी
अनूपपुर
जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर में कार्यरत आधा सैकड़ा से अधिक पेसा मोबलाइजर मानदेय बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर मंगलवार से सात दिन सामूहिक अवकाश पर उतर गए हैं। पेसा मोबलाइजर कर्मचारी संघ मप्र संगठन के आह्वान पर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके चलते पंचायत स्तर पर शासन की योजनाओं के काम ठप हो जाएंगे। ग्रामीणों को परेशान होना पड़ेगा। इसके बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की योजना बना रहे हैं। मोबलाइजर खीमा सिंह ने बताया अक्टूबर 2024 में मानदेय चार हजार से बढ़ाकर आठ हजार करने का फैसला सीएम मोहन यादव ने ट्वीट किया था। लेकिन आज तक मानदेय डबल नहीं किया। इसके अलावा पिछले चार माह से मासिक वेतन का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे मोबलाइजर आर्थिक समस्या से गुजर रहे है।
इसके विरोध में पेसा मोबलाइजर कर्मचारी संघ मप्र संगठन के आह्वान पर 01 जुलाई को मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा और मुख्यमंत्री के किए वादे को नाम स्मरण ज्ञापन सौंपा था। साथ ही सात दिन में मांग नहीं माने जाने पर सात दिन के सामूहिक अवकाश व इसके बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की योजना की सूचना ज्ञापन सौंपा है। बावजूद समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता हैं। तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। पंचायत के प्रभावित होंगे काम पंचायत स्तर पर मोबलाइजर पेसा एक्ट के कार्य, समग्र आर्ड, ई-केवाईसी, आयुष्मान कार्ड, खाद्यान्न पर्ची, संबल कार्ड, पेंशन योजना सहित अन्य जनकल्याण योजनाओं का क्रियान्वयन करते हैं। मोबिलाइजरों के सामूहिक अवकाश पर जाने से पंचायतों में काम प्रभावित होंगे। ग्रामीणों को काम के लिए भटकना पड़ेगा।
समाचार 03 फ़ोटो 03
कोटमी जैतहरी परासी महुदा रोड बनी "दुर्घटना का सड़क", गड्ढों और कीचड़ से अस्त-व्यस्त हालत
अनूपपुर
जिले के कोटमी तिराहा से परासी जमुना की ओर जाने वाली मुख्य सड़क और धुरवासिन से जैतहरी की ओर जाने वाली रोड की बदहाली ने सैकड़ों गांवों के लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को मुश्किल बना दिया है। गड्ढों, पत्थरों, कीचड़ और जगह-जगह जमा पानी के कारण यह रोड वाहन चालकों और राहगीरों के लिए एक बड़ा खतरा बन चुकी है। इस सड़क के जीर्णोद्धार के लिए जैतहरी के राठौर चौक में भूमि पूजन भी किया गया था, लेकिन यह सड़क सुधार केवल औपचारिकता तक ही सीमित रह गया। कई महीनों बाद भी रोड की हालत पहले से ज्यादा खराब हो चुकी है। बड़े-बड़े गड्ढों में भरा पानी और फैला कीचड़ वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गया है।
इस खराब सड़क के चलते कई वाहन चालकों के साथ हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह सड़क सैकड़ों गांवों को जोड़ती है और यहां रोजाना स्कूली बच्चों, किसानों और मजदूरों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में इसकी बदहाली उनके लिए जानलेवा साबित हो रही है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के क्षेत्र से गुजरने वाली सड़कें इतनी खराब होतीं, तो शायद उनकी सुध ली जाती। लेकिन ग्रामीण इलाकों की सड़कों की ओर किसी का ध्यान नहीं जाता। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस सड़क की तुरंत मरम्मत की जाए और सड़क सुरक्षा मानकों के अनुसार इसका पुनर्निर्माण किया जाए। साथ ही, उन्होंने जिला प्रशासन और सड़क निर्माण विभाग से जवाब तलब किया है कि आखिर भूमि पूजन के बाद काम क्यों नहीं शुरू हुआ।
समाचार 04 फ़ोटो 04
9 वर्षों से फरार धोखाधड़ी का आरोपी को पुलिस ने छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार
अनूपपुर
धोखाधड़ी के प्रकरण में 09 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी रामाधार चौधरी निवासी अमगवा थाना जैतहरी को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 30 अप्रैल 2016 को टीकम प्रसाद रजक पिता विशाल रजक उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम हर्री के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि सृष्टि वेयर कंपनी के एजेन्ट संतोष राठौर एवं नरेन्द्र राठौर के द्वारा फरियादी को 05 वर्षों में पैसा डबल करने एवं प्रत्येक माह 750 रूपये का बोनस दिये जाने का लालच देकर फरियादी से 50000 रूपये प्राप्त किया जाकर सृष्टि वेयर कंपनी का पालिसी दिया गया तथा रामाधार चौधरी द्वारा फरियादी से लिये गये रूपये की कोई पालिसी नही दी गई है। जिस पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 167/2016 धारा 420,34 पंजीबद्ध किया गया था तथा प्रकरण के अन्य 08 आरोपियो सामियल लिबिन्सटन, जगदीश प्रसाद चर्मकार, रामकृपाल कोल, ननदऔ राठौर, देवेन्द्र कुमार राठौर, रामकिशोर रैदास रामलाल चौधरी, नरेन्द्र कुमार राठौर, संतोष राठौर को गिरफ्तार किया जा चुका था।
आरोपी रामाधार चौधरी लम्बे समय से फरार चल रहा था, जिसे 1 जुलाई 2025 को टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक भगवान सिहं पाटले, प्रधान आरक्षक शिवशंकर प्रजापति, विनय बैस, सायबर सेल से आरक्षक पंकज मिश्रा के द्वारा 09 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी रामाधार चौधरी पिता चैतू चौधरी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम अमगवां थाना जैतहरी जिला अनूपपुर को छत्तीसगढ़ के पेंड्रा से गिरफ्तार किया गया है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
संदिग्ध अवस्था मे भालू की मौत, वन विभाग में हड़कंप, डॉग स्कॉट की टीम व अधिकारी मौके पर
शहडोल
जिले के ब्यौहारी के गोदावल रेंज में एक दस वर्षीय भालू की संदिग्ध मौत के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है, घटना की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंच अपनी जांच कर रहे हैं, घटनास्थल पर डॉग स्कॉट की टीम को भी बुलवाया गया है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
ब्यौहारी के गोदावल रेंज के डोडा सनौसी मार्ग में सड़क किनारे एक 10 वर्षीय भालू मृत अवस्था में मिला है। भालू के शरीर में चोट के निशान है, वही स्थानी लोगों का कहना है कि अज्ञात वाहन ने भालू को ठोकर मार दी, जिससे भालू गंभीर घायल हो गया और सड़क से कुछ दूर आगे चलकर उसकी जान चली गई। मृत्य भालू को देख ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी, जानकारी मिलने के बाद रेंज अधिकारी एवम कर्मचारी घटनास्थल पहुंच अपनी जांच कर रहे हैं।
गोदावल रेंजर रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि भालू की उम्र लगभग 10 वर्ष है। भालू नर है या मादा यह रेंजर को जानकारी नहीं है। उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि भालू के शरीर में चोट के निशान जरूर हैं। पर यह सड़क हादसा नहीं है। दो भालू के बीच संघर्ष की लड़ाई में ऐसा होता है। चोट लगने से भालू की मौत हुई है। घटना डोडा सनौसी मार्ग की है। सड़क से कुछ दूर पर भालू का शव मिला है,स्थानी लोगों की सूचना पर हम मौके पर पहुंचे थे, मामला संदिग्ध था इसलिए हमने डॉग स्कॉट की सहायता ली है। भालू के शव का पीएम करवाया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही चीज स्पष्ट होगी। ज्ञात हो कि यह क्षेत्र बफर जोन में आता है, बांधवगढ़ नेशनल पार्क से सटा हुआ यह क्षेत्र है ,जहां जंगली जानवरों का आना-जाना आम है। और कई जंगली जानवर यहां अपना बसेरा करते हैं।
समाचार 06 फ़ोटो 06
युवा टीम ने नेशनल डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों को शॉल व तुलसी का पौधा भेंट कर ज्ञापित किया धन्यवाद
उमरिया
डॉक्टर्स ने वैश्विक समस्या कोरोना महामारी से लड़ने में सबसे अधिक मदद की है। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस ( नेशनल डॉक्टर्स डे) के अवसर पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा डॉक्टर्स डे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय उमरिया में चिकित्सालय सभागार में संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन कर उपस्थित समस्त डॉक्टर्स को शॉल व तुलसी पौधा भेंट किया।यह एक अनूठी पहल थी, जिसमें युवाओं ने डॉक्टरों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए तुलसी का पौधा उपहार में दिया। तुलसी का पौधा, जिसे पवित्र माना जाता है, स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए भी महत्वपूर्ण है, और यह भेंट डॉक्टरों के प्रति युवाओं की कृतज्ञता और सम्मान का प्रतीक थी। कार्यक्रम का कुशल संचालन लैब टेक्नीशियन वीरेंद्र शर्मा के द्वारा किया गया।
सिविल सर्जन डॉ.के सी सोनी ने न केवल अपने अनुभव साझा किए, बल्कि समाज को डॉक्टरों की भूमिका और उनके मानसिक स्वास्थ्य की ओर भी ध्यान देने की अपील की। उन्होंने ने थीम मुखौटे के पीछे: उपचार करने वालों को कौन ठीक करता है? पर विशेष ध्यान दिलाया। सभी विशेषज्ञों ने इस वर्ष की थीम की सराहना करते हुए कहा कि यह विषय समाज को यह याद दिलाने का अवसर है कि डॉक्टर भी इंसान हैं, और उन्हें भी सहानुभूति, समर्थन और समझ की ज़रूरत है।
टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने कहा कि डॉक्टर्स देश का एक अहम हिस्सा माना जाता है,कोरोना महामारी से उभरने में डॉक्टर्स ने एक अहम भूमिका अदा की है। देशभर में 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत को अपने सभी चिकित्सकों पर गर्व है। देशभर में कोरोना महामारी के आने के बाद चिकित्सको की भूमिका सामने आई है। कोरोना की दो घातक लहरों के सामने के बाद भी देश के डॉक्टर्स ने हार नहीं मानी और कोरोना जैसी बीमारी से निपटने में मदद की है। उन्होंने कहा कि धरती पर ईश्वर की अवधारणा के रूप में के रूप में डॉक्टर हैं। वैश्विक कोरोना महामारी के संकटकाल में सभी डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने अद्भुत क्षमता के साथ सेवा प्रदान की है। डॉक्टरों ने अपने सम्मान के लिए युवा टीम के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल डॉक्टरों को सम्मानित करना था, बल्कि उनके मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी जागरूकता फैलाना था।
समाचार 07 फ़ोटो 07
चैरिटेबल ट्रस्ट एंड एजुकेशन के द्वारा गरीब छात्र-छात्राओ को बांटे गए शिक्षा से संबंधित सामान
अनूपपुर
चैरिटेबल ट्रस्ट एंड एजुकेशन सागर मध्य प्रदेश की शाखा जिला अनूपपुर के सहयोग से अनूपपुर के नजदीक हर्री गांव के माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच शिक्षा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य को लेकर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं के माध्यम से गरीब छात्राओं को पानी बोतल,कॉपी, पेन, पेंसिल क्लिप बोर्ड,कलर ड्राइंग शीट, का वितरण किया गया एवं बच्चों को केला और चिप्स भी खिलाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में थाना सिटी कोतवाली अनूपपुर के प्रभारी अरविंद जैन, अध्यक्षता सरपंच ग्राम पंचायत हर्री संतोषी खैरवार ,सूबेदार विनोद दुबे, जनपद सदस्य वार्ड 22 रामबती राठौर, उपसरपंच माधव राठौर, जनपद सदस्य चंद्रकुमार तिवारी जनपद बुढार, ट्रस्ट के प्रमुख सदस्य कार्यक्रम के आयोजन भूपेश शर्मा ने संस्था के उद्देश्य एवं उनका पर प्रकाश डालते हुए डीआईजी मैडम शहडोल के मार्गदर्शन में शिक्षा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के लिए जगह-जगह जहां से छात्राओं की आवश्यकता है, उसका सर्वे करने के पश्चात ऐसे आयोजन समाज से संग्रह कर बच्चों को उत्साह वर्धन के लिए वितरण किया जाता है, अपने उद्बोधन में भूपेश शर्मा के द्वारा संस्था का उद्देश्य बताते हुए संस्था से जोड़ने के लिए आह्वान किया गया, इसके पश्चात क्रमशः सभी उपस्थित अतिथियों ने सभा को संबोधित किया बच्चों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी कोतवाली अनूपपुर के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा यह अनूपपुर जिला का या पहला कार्यक्रम नहीं है कई कार्यक्रम के जा चुके हैं और आगे करते रहेंगे बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है, शिक्षा के साथ-साथ अन्य विषयो पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक कैलाश दुबे, पूर्व सरपंच दिनकर खैरवार, प्रभात राठौर के साथ गांव कि ग्रामीण जन एवं शासकीय कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम के सहयोग में मुख्य रूप से अनूपपुर थाना स्टाफ एवं विद्यालय स्टाफ के द्वारा मदद की गई इस पूरे कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट हीरालाल राठौर ने की।
समाचार 08 फोटो 08
भूमि की खरीदी बिक्री का कमीशन न देने पर को पीटा, युवक गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती, आरोपी गिरफ्तार
शहडोल
जिले के बुढ़ार में भूमि की खरीदी बिक्री के मामले में एक युवक को 10 लाख रुपए का कमीशन न देने की वजह से जघन्य तरीके से पीटने का मामला सामने आया है। युवक की गंभीर हालत के मद्देनजर उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी चिकित्सा चल रही है।
पुलिस के अनुसार, घटना तीन दिन पहले की है जब लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा नामक युवक के पास प्रकाश पाठक और लच्छू लोधी, दोनों निवासी बुढ़ार, अपनी कार से पहुंचे। उन्होंने लक्ष्मीकांत पर 10 लाख रुपए का कमीशन मांगते हुए गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों ने लक्ष्मीकांत को अपनी कार में बिठाकर ले जाने के बाद पहले तहसील के पास और फिर रुगंठा तिराहा के पास बेरहमी से पीटा और भाग गए। घटना के समय कुछ राहगीरों ने लक्ष्मीकांत की स्थिति को देखकर उसकी मदद की और उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
बुढ़ार पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में प्रकाश पाठक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि लच्छू लोधी की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है। पुलिस ने कहा, हम इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए हम सभी आवश्यक कदम उठाएंगे। हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
समाचार 09
बिना परमिट चल रही थी स्कूल बस जब्त
अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर “सुरक्षित स्कूल बस अभियान” के तहत कोतमा क्षेत्र में संचालित 12 निजी स्कूल बसों पर हाईवे चौकी द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 18,500/- रुपए जुर्माना किया गया । कार्यवाही के दौरान बस क्रमांक MP 18 P 2226 बिना परमिट और नंबर प्लेट के पाई गई जिसे हाईवे चौकी स्टाफ द्वारा मौके पर जब्त कर 11,000/- जुर्माना किया गया । इसके अतिरिक्त अन्य स्कूल बसों में भी नियमों का पालन नहीं करने पर कार्यवाही की गई । “सुरक्षित स्कूल बस अभियान” के तहत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।