सड़क मार्ग पर पलटे तीन ट्रक, बाधित हुआ मार्ग, 5 घंटे बंद रहा मार्ग, 2 किलोमीटर लगा जाम
*एम्बुलेंस सहित गाडियों की लगी लंबी कतारें*
अनूपपुर
वेंकटनगर-अनूपपुर मुख्य मार्ग पर एक ट्रक वाहन क्रमांक CG-04-PA-5421 जो कोयला लोड कर दिपिका खदान से मोजर बेयर जैतहरी आ रही थी तभी पीकप को बचाने के चक्कर में गाड़ी पलटी गई, गनीमत रही कि हादसे में चालक को मामूली चोट आई है, यह पूरी घटना आमाडांड के पास की है। पलटे हुए ट्रक के कोयला को दुसरे ट्रक में लोड करने के एक ट्रक आया था जो कि मुख्य मार्ग पर ही वाहन को मोड़ रहा था, जिससे मिट्टी गिली होने कि वजह से ट्रक धंस गई और वेंकटनगर-अनूपपुर मुख्य मार्ग पर आगे-पीछे लगभग दो किलो मीटर का लंबा जाम लग गया। इसी बीच एक एंबुलेंस आधा घंटे फंसी रही कड़ी मशक्कत के बाद 5 घंटे बाद मुख्य मार्ग पर लगा जाम खोला जा सका और गाड़ीयों का आवागमन प्रारंभ हो सका।
वही बीती रात को लगभग 2 बजे के आस-पास लपटा के सिद्ध बाबा मंदिर के पहले एक टाईल्स लोड वाहन क्रमांक RJ-06-GB-4393 साईड देते वक्त खेत में जा पलट जो गुजरात के मोरबी से टाईल्स लेकर पेन्ड्रा रोड आ रहा था, जहां टाईल्स चकना चूर है गई मालिक को लाखों का नुक़सान हुआ है।
ड्राइवर ने देर रात को ही 100 डायल को घटना की जानकारी दी जिसके बाद सुबह पुलिस पहुंची पीड़ित चालक ने बातचीत करते हुए बताया कि मेरे साथ कल रात को लगभग 2.30 बजे के आस-पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा डंडे से मारपीट की गई और मेरे पलटे हुए ट्रक से 200 लीटर डीजल चोरी की गई है। सूमो गडी थी जो बिना नंबर की आई थी, उसमें 5-6 लोग सवार थे। मैं जान बचा के पीछे से आ रहे मेरे साथियों के साथ ट्रक से मुंडा गांव की तरफ आ गया था। जब वापस अपने दो साथियों के साथ ट्रक के पास गया तो वो लोग मेरे दूसरे गाड़ी के कांच तोड़ दिए और ड्राइवर साइड के दरवाजे को तोड़ने लगे हल्ला करने पर खूंटा टोला की भाग गए है।