गूजर नाला उफान पर, जान जोखिम में डालकर नाले को पार करते लोग
अनूपपुर
जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है बीती रात अत्यधिक वर्षा होने के कारण ग्रामीण अपनी जान को जोखिम में डालकर उफनते हुए पुल को पर कर रहे हैं। जैतहरी के चोलना सिवनी गांव के गूजर नाला है, जहां तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से वहां के ग्रामीण दो पहिया वाहन को पकड़ कर उफनते हुए पुल को पार कर रहे हैं। इसकी जानकारी पुलिस को दी है जहां मौके के लिए पुलिस बल रवाना हो चुका है। लोग बताते हैं कि पुल में अभी अधिक बहाव है तथा पानी बढ़ रहा है जिससे मौके पर पुलिस व एसडीआरएफ का रहना बहुत जरूरी है। सुबह से यह गूजर नाला का पुल उफान पर चल रहा है तथा धीरे-धीरे इसका जल स्तर बढ़ता जा रहा है, वहां आस-पास के लोग नशे की हालात में अपनी जान को जोखिम में डालकर नाले को पार कर रहे हैं, समझाइस देने की बावजूद नहीं मान रहे हैं।