पाइप चोरी के 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
मुकेश कुमार पिता ओमप्रकाश आर्य उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम नेहुआपर पोस्ट खैरा थाना परवलपुर जिला नालंदा बिहार हाल राईस मिल के पास नंद कुमार धुर्वे का मकान ग्राम बेनीबारी सुपरवाईजर नीरज पाठक के साथ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मै एम.एस.रॉय सचिन जे.बी पटना की कम्पनी में सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत हूँ, हमारी कम्पनी पिछले तीन वर्षो से पुष्पराजगढ क्षेत्र के 28 ग्रामो में हर घर जल मिशन के तहत नल जल कनेक्शन की फिटिंग की काम करा रही है । हमारा कैम्प तुलरा में गोंविद सिंह के जमीन पर है । जहां पर नल फिटिंग के पाईप के काफी बंडल रखे थे । जिनकी देख-रेख जमीन मालिक गोविंद सिंह करता था । गोविंद सिंह फोन से बताया कि कोई पीकप वाहन वाला पाईप लोड कर रहा है । तब मुझे लगा कि कोई चोरी कर रहा होगा , तब मेरे साथी सुपरवाईजर नीरज पाठक के साथ ग्राम तुलरा जाकर मौके पर देखे तो एक पीकप क्रमांक MP-65-ZA-4130 का चालक तुलरा कैम्प से हमारी कम्पनी के प्लास्टिक की काले रंग की एचडीपी 75 एमएम की पाईप के दो बडंल कीमती -75,000 करीबन को चोरी कर ले गये है । रिपोर्ट पर अपराध धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । मामले की विवेचना में चोरी गये माल व अपराधी विसाहन लाल चौधरी, संतोष कन्नौजिया, सीता राम मरावी तीनो निवासी देवरा थाना राजेन्द्रग्राम, विकास कुमार यादव निवासी ग्राम कांसा अनूपपुर को पकडा जाकर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।