जियो कंपनी का कार्ड चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार
उमरिया
जिले के नौरोजाबाद थानांतर्गत जियो कम्पनी के कार्ड चोरी मामले मे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए टीआई बालेन्द्र शर्मा ने बताया फरियादी सौरभ कुमार शर्मा ने सूचना दी थी कि ग्राम बरही एवं करकेली मे जियो कंपनी के मोबाइल टावरों मे 5जी नेटवर्क को सुचारू रूप मे चलाने वाले 02 नग 5जी बीबीयू (ईएनओडीईबी)अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गये हैं। जिसके बाद अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 305 (ए)बीएनएस का अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। जांच के दौरान मिले साक्ष्यों एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही राहुल रजक पिता पुरूषोत्तम रजक 28 निवासी पाली तथा सूर्यप्रकाश विश्वकर्मा पिता शिवप्रसाद विश्वकर्मा 22 निवासी ग्राम सूखा थाना पाली को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई। जिसके उन्होने जुर्म स्वीकार कर लिया। पकड़ा गया एक आरोपी राहुल रजक इससे पहले पुणे की टावर कंपनी मे काम करता था, जिसे टावर मे लगे उपकरण की जानकारी थी। पुलिस ने चोरीशुदा दोनो बीबीयू, जिनका बाजारू मूल्य 6 लाख 40 हजार रूपये है, बरामद कर आरेापियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।