मोबिलाइजर संघ ने सीईओ को सौपा ज्ञापन, 4 माह से नहीं मिला वेतन, हड़ताल की दी चेतावनी

मोबिलाइजर संघ ने सीईओ को सौपा ज्ञापन, 4 माह से नहीं मिला वेतन, हड़ताल की दी चेतावनी


अनूपपुर

जिले  के जनपद पंचायत अनूपपुर में  कार्यरत आधा सैकड़ा से अधिक पेसा मोबलाइजर मानदेय बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर मंगलवार से सात दिन सामूहिक अवकाश पर उतर गए हैं। पेसा मोबलाइजर कर्मचारी संघ मप्र संगठन के आह्वान पर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके चलते पंचायत स्तर पर शासन की योजनाओं के काम ठप हो जाएंगे। ग्रामीणों को परेशान होना पड़ेगा। इसके बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की योजना बना रहे हैं। मोबलाइजर खीमा सिंह ने बताया अक्टूबर 2024 में मानदेय चार हजार से बढ़ाकर आठ हजार करने का फैसला सीएम मोहन यादव ने ट्वीट किया था। लेकिन आज तक मानदेय डबल नहीं किया। इसके अलावा पिछले चार माह से मासिक वेतन का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे मोबलाइजर आर्थिक समस्या से गुजर रहे है।

इसके विरोध में पेसा मोबलाइजर कर्मचारी संघ मप्र संगठन के आह्वान पर 01 जुलाई को मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा और मुख्यमंत्री के किए वादे को नाम स्मरण ज्ञापन सौंपा था। साथ ही सात दिन में मांग नहीं माने जाने पर सात दिन के सामूहिक अवकाश व इसके बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की योजना की सूचना ज्ञापन सौंपा है। बावजूद समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता हैं। तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। पंचायत के प्रभावित होंगे काम पंचायत स्तर पर मोबलाइजर पेसा एक्ट के कार्य, समग्र आर्ड, ई-केवाईसी, आयुष्मान कार्ड, खाद्यान्न पर्ची, संबल कार्ड, पेंशन योजना सहित अन्य जनकल्याण योजनाओं का क्रियान्वयन करते हैं। मोबिलाइजरों के सामूहिक अवकाश पर जाने से पंचायतों में काम प्रभावित होंगे। ग्रामीणों को काम के लिए भटकना पड़ेगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget