बदहाली की आंसू बहा रही है सड़क, दुर्घटना से जनता हो रहे घायल, गड्ढों व कीचड़ से सराबोर

बदहाली की आंसू बहा रही है सड़क, दुर्घटना से जनता हो रहे घायल, गड्ढों व कीचड़ से सराबोर

*जनप्रतिनिधि व जिम्मेदार मौन*


अनूपपुर

जिले के कोटमी तिराहा से परासी जमुना की ओर जाने वाली मुख्य सड़क और धुरवासिन से जैतहरी की ओर जाने वाली रोड की बदहाली ने सैकड़ों गांवों के लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को मुश्किल बना दिया है। गड्ढों, पत्थरों, कीचड़ और जगह-जगह जमा पानी के कारण यह रोड वाहन चालकों और राहगीरों के लिए एक बड़ा खतरा बन चुकी है। इस सड़क के जीर्णोद्धार के लिए जैतहरी के राठौर चौक में भूमि पूजन भी किया गया था, लेकिन यह सड़क सुधार केवल औपचारिकता तक ही सीमित रह गया। कई महीनों बाद भी रोड की हालत पहले से ज्यादा खराब हो चुकी है। बड़े-बड़े गड्ढों में भरा पानी और फैला कीचड़ वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गया है।  

इस खराब सड़क के चलते कई वाहन चालकों के साथ हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह सड़क सैकड़ों गांवों को जोड़ती है और यहां रोजाना स्कूली बच्चों, किसानों और मजदूरों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में इसकी बदहाली उनके लिए जानलेवा साबित हो रही है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के क्षेत्र से गुजरने वाली सड़कें इतनी खराब होतीं, तो शायद उनकी सुध ली जाती। लेकिन ग्रामीण इलाकों की सड़कों की ओर किसी का ध्यान नहीं जाता। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस सड़क की तुरंत मरम्मत की जाए और सड़क सुरक्षा मानकों के अनुसार इसका पुनर्निर्माण किया जाए। साथ ही, उन्होंने जिला प्रशासन और सड़क निर्माण विभाग से जवाब तलब किया है कि आखिर भूमि पूजन के बाद काम क्यों नहीं शुरू हुआ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget