3 बहने तालाब में डूबी, 2 को बचाया गया, 1 लापता, जल्द रेस्क्यू शुरू होगा
शहडोल
जैतपुर थाना क्षेत्र में स्थित सेझहाई तालाब में एक दुखद घटना घटित हुई, जब नहाने गई तीन बहनें गहरे पानी में डूब गईं। इस हादसे में एक बहन लापता हो गई, जबकि दो को स्थानीय लोगों ने समय रहते बाहर निकाल लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि 9 वर्षीय रोशनी सिंह गोड अपनी मां राधा एवम अपनी दो बहनों के साथ सेझहाई तालाब में नहाने गई थीं। तभी वह गहरे पानी में नहाते हुए लापता हो गई है।पुलिस के अनुसार, नहाते समय तीनों बहनें गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। इस स्थिति को देखकर उनकी मां राधा ने चीखकर मदद मांगी, जिसके बाद आसपास मौजूद गाँव वाले दौड़ पड़े।स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बहनों को सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया, लेकिन रोशनी की तलाश अब भी जारी है। पुलिस ने बताया कि जो बहनें बाहर निकाली गईं वे सुरक्षित हैं, जबकि रोशनी अभी तक लापता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तालाब में बारिश का पानी इकट्ठा हो गया है और उसकी गहराई भी काफी है। रोशनी गहरे पानी में डूब गई है जिसे खोज पाना स्थानीय लोगों के बस में नहीं है। जैतपुर थाना प्रभारी जिया उल हक ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा, हमने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तालाब में खोजबीन के लिए प्रयास किए, लेकिन रोशनी का कोई पता नहीं चल पाया। हम इस मामले में एसडीआरएफ टीम को भी सूचित कर चुके हैं, और जैसे ही वे आएंगे, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। एसडीआरएफ की टीम शहडोल से रवाना हुई है मौके पर पहुंचते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर रोशनी की तलाश की जाएगी। इस घटना के बाद, स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और बच्चों को बारिश के मौसम में जलाशयों के पास अकेला न छोड़ने की सलाह दी है। तालाब के आसपास के क्षेत्र में नहाने का स्थान अक्सर गांव के लोगों द्वारा उपयोग किया जाता है,जो खतरनाक है।