बाइक अनियंत्रित होकर गिरी, खाई में गिरा ट्रैक्टर, बस सड़क से नीचे उतरी, 2 की हुई मौत
उमरिया
जिले मे सडक़ दुर्घटनाओं का मे दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पहली घटना चंदिया थाना क्षेत्र मे हुई, जहां बाईक के अनियंत्रित होने से संजय पिता भाईलाल सोनी 36 निवासी पथरहटा की मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि संजय एफसीआई गोदाम बिसहनी मे काम करता था। वह अपनी मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 54 एमए 5311 पर गांव जा रहा था। तभी रास्ते मे सडक़ पर बने बड़े गड्ढे से वाहन को बचाने की कोशिश मे वह अनियंत्रित होकर गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई। देर रात चंदिया पुलिस के जरिये परिजनों को इसकी सूचना मिली। थाना प्रभारी चंदिया ज्योति तिवारी ने बताया कि पीएम के उपरांत मृतक का शव परिजनो के सुपुर्द किया गया है। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।
दूसरी घटना रात करीब 12 बजे जिला मुख्यालय मे छटन मोहल्ले के समीप हुई। जिसमे एक मजदूर को अपनी जान से हांथ धोना पड़ा। पुलिस ने बताया कि यह ट्रेक्टर कौडिय़ा से मरम्मत के लिये उमरिया लाया जा रहा था। जिसमे चालक के सांथ अंकित उर्फ अजय यादव पिता रामदयाल 20 निवासी कौडिय़ा भी बैठा हुआ था। कछरवार तिराहा के पास ट्रेक्टर अचानक बहक कर सडक़ किनारे स्थित खाई मे जा गिरा। दुर्घटना के बाद ड्रायवर तो भाग खड़ा हुआ परंतु अजय यादव इंजिन के नीचे फंसा रह गया। हादसे की खबर मिलते ही थाना कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू शुरू किया, परंतु तब तक मजदूर अजय यादव को बाहर निकालने तक उसके प्राण निकल चुके थे। काफी मशक्कत के बाद लाश को अस्पताल पहुंचाया गया। पीएम की कार्यवाही के बाद शव परिवारजनो को सौंपा गया। इस प्रकरण मे पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच प्रारंभ की है।
वही शहपुरा रोड पर एक और बड़ा हादसा होते-होते रह गया। बताया गया है कि उमरिया से शहपुरा जा रही एक बस कारीमाटी के पास अनियंत्रित हो कर गड्ढे मे उतर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस अपने गंतव्य की ओर जा ही रही थी, तभी सामने अचानक बाईक आ धमकी। मोटरसाईकिल सवार को बचाने के चक्कर मे चालक ने बस को दूसरी ओर मोडऩे की कोशिश की। इसी चक्कर मे वह रोड से उतर गई। हलांकि इस घटना मे कोई भी हताहत या घायल नहीं हुआ। इसका प्रमुख कारण बस का स्पीड मे नहीं होना था।