कसेड़ नदी में मिला शव, 12 दिन दे लापता था युवक, हादसा या आत्महत्या
शहडोल
जिले के बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत कशेड नदी में मंगलवार को एक युवक का 12 दिन पुराना शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय धनीराम सिंह निवासी साखी, जैतपुर के रूप में की गई है, जो बीते दिनों से लापता था। स्थानीय ग्रामीणों ने नदी में शव देखे जाने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति कुछ कमजोर थी और प्राथमिक जांच में सामने आया है कि वह नहाते समय नदी के तेज बहाव में बह गया था। बहते हुए उसका शव कई किलोमीटर दूर बुढार के कशेड नदी क्षेत्र में जाकर पत्थरों के बीच फंस गया, जिसे ग्रामीणों ने देखा। धनीराम के परिजनों ने पहले ही उसकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी थी और लगातार उसकी तलाश जारी थी। पिता बहादुर सिंह ने बताया कि बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उन्हें लगा था कि वह आसपास ही कहीं घूम रहा होगा, लेकिन अब उसका शव मिलने से पूरे परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना वास्तव में हादसा थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण भी है। आसपास के ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।