महिला ने लगाई गुहार साहब मैं जिंदा हूँ, सचिव ने किया मृत घोषित, पंचायत में भर्रेशाही

2 वृद्ध महिलाओ ने लगाई गुहार साहब मैं जिंदा हूँ, सचिव ने किया मृत घोषित, पंचायत में भर्रेशाही


उमरिया

जनसुनवाई मे पहुंची दो वृद्ध महिलाओं ने अपनी ही भाषा मे इस अजीबोगरीब व्यथा को सुना कर एक बार फिर जिले मे चल रही भर्रेशाही को उजागर किया है। मानपुर जनपद की ग्राम पंचायत खलौंध की 72 वर्षीय बेनीबाई पति स्व. रामसुजान लोहार को वृद्धावस्था पेंशन, राशन सहित किसी भी तरह की योजना का लाभ बीते लगभग दो वर्षो से नहीं मिल रहा है। पीडि़त बेनी बाई के मुताबिक जब उसने इस संबंध मे पंचायत के सरपंच और सचिव से संपर्क किया तो उन्होने बताया कि पूर्व मे पदस्थ महिला सेकेट्री द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया है। मृत व्यक्ति को योजना का लाभ नहीं मिल सकता। जनसुनवाई मे आई दूसरी महिला रामकली पति रामखिलावन कुशवाहा 65 निवासी वार्ड क्रमांक 6 मानपुर भी इसी तरह की समस्या से ग्रसित है।

*प्रशासन से उम्मीद*

एक ओर जहां सरकार और प्रशासन द्वारा लोगों की सुख-सुविधाओं के लिये अनेक योजनायें संचालित की जा रही हैं तो दूसरी तरफ निचले स्तर पर चल रही लालफीताशाही इन प्रयासों पर किस कदर पानी फेरने पर उतारू हैं। दो साल से भी अधिक समय से रिकार्ड मे मृत पर शरीर से जिंदा भटक रही वृद्ध महिलायें इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हैं।  महिलाओं ने बताया कि वे हर जगह से थक-हार कर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन  की जनसुनवाई मे पहुंची हैं। उम्मीद है कि उन्हे अब जरूर न्याय मिलेगा।

*समस्याओं के निराकरण का निर्देश*

कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने मंगलवार को कलेक्टर सभागार मे आयोजित जनसुनवाई के दौरान जिले के दूर दराज से आये लोगों की परेशानी को सुना तथा प्राप्त आवेदन त्वरित निराकरण के निर्देश सहित संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किये। जनसुनवाई कार्यक्रम मे संयुक्त कलेक्टर रीता डेहरिया, एसडीएम बांधवगढ़ कमलेश नीरज, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, हरनीत कौर कलसी सहित अन्य  जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget