हथियार से डरा रहा युवक चाकू सहित व वारण्टी सहित 2 गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के थाना रामनगर पुलिस ने आमाडांड ओसीएम क्षेत्र के पास एक व्यक्ति को धारदार हथियार के साथ लोगों को डराने-धमकाने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मो. रियास पिता मो. रज्जाक उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 लहसुई, थाना कोतमा आमाडांड ओसीएम के समीप अपने पास रखे धारदार हथियार (चाकू) से राहगीरों व स्थानीय नागरिकों को डरा-धमका रहा था। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस ने आरोपी को हथियार सहित पकड़ा, और हथियार जप्त करते हुए हिरासत में लिया। आरोपी के विरुद्ध थाना रामनगर में अपराध क्रमांक 154/25 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। गौरतलब है कि मो. रियास के विरुद्ध पूर्व में भी थाना कोतमा में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिससे उसकी आपराधिक प्रवृत्ति उजागर होती है। पुलिस द्वारा आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
*फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार*
जिले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रामनगर पुलिस को सफलता हाथ लगी है। थाना रामनगर द्वारा वर्ष 2014 से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण वर्ष 2014 का अपराध क्रमांक 1208/14 है, जिसमें आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज था। इस मामले में न्यायालय जेएमएफसी कोतमा द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी सुभान कोल पिता जगन्नाथ कोल, उम्र 29 वर्ष, निवासी सीधी दफाई, राजनगर थाना रामनगर को आज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर विधिसम्मत प्रक्रिया पूर्ण करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।