बाइक से गिर कर 2 हुए घायल, अस्पताल में भर्ती
अनूपपुर
जिले के थाना बिजुरी क्षेत्र में एक एक्सिडेंट हो गया है, 02 व्यक्ति घायल हो गये है। सूचना प्राप्ति पर तत्काल बिजुरी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक सुनील मिश्रा पायलेट मोहम्मद कासिम अंसारी ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मोटर साईकिल के अनियंत्रित हो जाने से दीपक यादव पिता सजन लाल यादव उम्र 45 साल निवासी राज नगर एवं अनिल कवाले पिता हीरा लाल कवाले उम्र 40 साल निवासी राम नगर मोटर साइकिल से गिर कर घायल हो गये थे। घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल बिजुरी पहुँचाया गया। डायल-112/100 जवानों की तत्परता से घायलों को समय पर उपचार मिला।