स्कूल बस ने मासूम को मारी ठोकर, टूटा पैर , जबलपुर रेफर, मामला हुआ दर्ज

स्कूल बस ने मासूम को मारी ठोकर, टूटा पैर , जबलपुर रेफर, मामला हुआ दर्ज


अनूपपुर

जिले के सेंट जोसेफ स्कूल कोतमा की बस ने भालूमाड़ा घोड़ा दफ़ाई निवासी 4 वर्षीय मासूम रोहित केवट को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे गंभीर चोट से एक पैर पूरी तरह आया चपेट आ गया, तत्काल घायल बच्चे को क्षेत्रीय हॉस्पिटल एसईसीएल कोतमा कालरी भालूमाड़ा ले जाया गया जहां बच्चे का प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया, जहां से जबलपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद भारी संख्या एकत्रित हुए और आक्रोशित हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। बस को जप्त कर आरोपी चालक गणेश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी।

जानकारी के अनुसार भालूमाडा कदमटोला के पास कोतमा सेंट जोसेफ स्कूल की बस ने चार वर्षीय मासूम को दर्दनाक तरीके से कुचलते हुए घायल कर दिया। बच्ची के पांव के ऊपर से बस का पहिया चढ़ जाने से एक पांव पूरी तरह जख्मी हो गया। हादसे के बाद अनियंत्रित होकर बस बगल के एक घर की दीवार से जा टकराई। घटना के बाद सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंचते हुए आक्रोशित हो गए। परिजनों व स्थानीय लोगों द्वारा घायल बच्ची को भालूमाडा कॉलरी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल अनूपपुर ले जाया गया। सूचना पर थाना प्रभारी संजय खलको पुलिस बल के साथ पहुंचते हुए किसी प्रकार आक्रोशित लोगों को समझाइस दी।

घटना के बारे में बताया जाता है कि सेंट जोसेफ स्कूल की बस एमपी 65 पी 0137 जो कोतमा से बच्चों को लेकर भालूमाडा छोड़ने जा रही थी। कदम टोला के समीप 4 वर्षीय मासूम रोहिणी केवट पिता श्याम केवट अचानक बस की चपेट में आ गई। दुर्घटना के दौरान अनियंत्रित बस चालक के द्वारा बचाने के प्रयास में एक घर की भी बाउंड्रीवाल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। थाना प्रभारी द्वारा स्कूल प्रबंधन से बात करते हुए मासूम के उपचार के लिए तत्काल 25 हजार की सहायता राशि परिजनों को दिलाई गई।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget