यात्री ट्रेन से गिरा अज्ञात युवक, हुई मौत
अनूपपुर
कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत वार्ड नंबर 9 बिहारी कॉलोनी के पास जैतहरी से अनूपपुर की ओर आने वाली रेलवे लाईन के किनारे एक 35 वर्ष के लगभग उम्र का अज्ञात युवक का शव स्टेशन मास्टर अनूपपुर की सूचना पर कोतवाली पुलिस अनूपपुर द्वारा बरामद कर प्रारंभिक कार्यवाई कर अज्ञात युवक के शव को जिला अस्पताल अनूपपुर के शव फ्रीजर में सुरक्षित रखाया गया है। मृतक युवक काला तथा कत्था रंग का टी-शर्ट, काले रंग का फुल पैन्ट पहना है, पास में एक छोटा बैग मिला है, मृतक के जेब से पहचान की सामग्री नहीं मिली है, संभावना व्यक्त की जा रही है कि अज्ञात मृतक युवक किसी ट्रेन से यात्रा करते समय नीचे गिर गया होगा, जिसके सिर तथा मुंह में गंभीर चोट आने पर स्थल पर मृत्यु हो गयी, कोतवाली पुलिस ने अज्ञात मृतक की पहचान, पता तलास करते हुए आम जनो से भी अज्ञात युवक के सम्बन्ध में किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस को दिए जाने की अपील की है।